मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Imran Khan trolled after he quotes Rabindranath Tagore as Khalil Gibran
Written By
Last Updated : गुरुवार, 20 जून 2019 (08:09 IST)

इमरान खान को महंगी पड़ी यह गलती, ट्रोल हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री

इमरान खान को महंगी पड़ी यह गलती, ट्रोल हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री - Imran Khan trolled after he quotes Rabindranath Tagore as Khalil Gibran
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भारतीय कवि और नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर के एक प्रसिद्ध उद्धरण का श्रेय गलत तरीके से लेबनानी-अमेरिकी कवि खलील जिब्रान को देना खासा महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस गलती पर उन्हें ट्रोल किया।
 
इमरान खान ने एक प्रेरणादायक उद्धरण साझा किया था जिसका श्रेय उन्होंने लेबनानी-अमेरिकी कवि खलील जिब्रान को दे दिया। उनकी इस गलती पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
 
उनके द्वारा साझा किया गया प्रेरणादायक उद्धरण था, 'मैं सोया और सपना देखा कि जीवन आनंद है। मैं जागा और देखा कि जीवन सेवा है। मैंने सेवा की और पाया कि सेवा आनंद है।'
 
इस ट्वीट पर 28 हजार लाइक मिले और 6 हजार से अधिक लोगों ने इसे रीट्वीट किया जबकि 3 हजार से अधिक लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी।
 
इस ट्वीट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'जो भी लोग जिब्रान के शब्दों में ज्ञान को खोजते हैं और उसे पा लेते हैं, वे कुछ इस तरह संतोष का जीवन भी पा लेते हैं।'

लोगों ने तुरंत पाक प्रधानमंत्री को उनकी गलती याद दिलाई। हालांकि इमरान ने इसके बाद भी अपनी गलती को नहीं सुधारा और नहीं माफी मांगी। 
ये भी पढ़ें
बाबा महाकाल के भक्तों के लिए खुशखबर, अब 6 दिन 5 घंटे कर सकेंगे गर्भगृह में प्रवेश