शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. imran khan
Written By
Last Updated : रविवार, 10 मई 2020 (14:54 IST)

इमरान के फेसबुक से क्‍यों गायब हो गया था ब्‍लू टि‍क का न‍िशान?

इमरान के फेसबुक से क्‍यों गायब हो गया था ब्‍लू टि‍क का न‍िशान? - imran khan
पाक‍िस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के फेसबुक से अचानक ब्लू टिक का न‍िशान गायब हो गया था। जैसे ही यह खबर सोशल मीड‍िया में आई, वैसे ही इसे लेकर जमकर चर्चा शुरु हो गई थी।

दरअसल, सोशल नेटवर्किंग साइट से पाकि‍स्‍तानी पीएम के ऑफिशल फेसबुक पेज को वेरिफाई करने के लिए दिया गया ब्लू टिक गायब हो गया था। शनिवार को इस पर सोशल मीडिया यूजर्स की नजर पड़ी तो हंगामा मच गया।

क‍िसी ने कहा क‍ि पाक‍िस्‍तान में तख्‍ता पलट हो गया है। तो क‍िसी कुछ और अंदाजा लगाया। इसे लेकर तरह-तरह के तर्क द‍िए गए। इसे लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई। हालांकि बाद में ब्लू टिक वापस नजर आने लगा। ऐसा कहा जा रहा है कि यह कोई तकनीकी दिक्कत थी, ज‍िसे बाद में सुधार ल‍िया गया।

सोशल मीडिया को वॉच करने वाली एक बहुराष्‍ट्रीय पीआर कंपनी बीसीडब्‍ल्‍यू ने कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट जारी की थी। इस र‍िपोर्ट में बताया गया था क‍ि दुनिया का कौन सा नेता फेसबुक पर कितना लोकप्र‍िय या चर्चित है। इसमें इमरान खान सबसे ज्यादा इंगेजमेंट की लिस्ट में शामिल थे। र‍िपोर्ट के मुताबि‍क इमरान ने 71 इंटरैक्शन किए थे और उनका इंटरैक्शन रेट 0.18% था।

इसी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फेसबुक का खूब इस्‍तेमाल किया था। पीएम मोदी फेसबुक पर दुनियाभर के नेताओं में सबसे ज्‍यादा पॉपुलर है। नरेंद्र मोदी के निजी पेज को 4 करोड़ 47 लाख लोगों ने लाइक किया है। वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय के फेसबुक पेज को एक करोड़ 37 लाख लोगों ने लाइक किया है।

ऐसे में पाक‍िस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान के अकांउट से ब्‍लू टि‍क गायब हो जाना बेहद चौंकाने वाला था।
ये भी पढ़ें
काम की खबर, लॉकडाउन में गई नौकरी तो उठा सकते हैं ESIC की इस योजना का फायदा