गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Hulk
Written By

'हल्क' के हर बच्चे की कीमत 19 लाख रुपए

'हल्क' के हर बच्चे की कीमत 19 लाख रुपए - Hulk
अमेरिका के न्यू हैम्पशायर में रहने वाले दुनिया के सबसे बड़े पिटबुल डॉगी 'हल्क' को आठ बच्चों का पिता बनने का सौभाग्य मिला है। यह विशाल डॉगी 76 किलोग्राम बजन का है। 'हल्क' को इसी वर्ष तक अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली थी जबकि उसे दुनिया का सबसे बड़ा पिटबुल बताया गया था।

मेलऑनलाइन के जैक क्रोन लिखते हैं कि हल्क के आठों बच्चों की कीमत पांच लाख डॉलर (320,000 पौंड या 1.58 करोड़ रुपए) है लेकिन वे हल्क के मालिक मार्लन ग्रेनन के ट्रेनिंग स्कूल से गुजरना होगा। हल्क के मालिक 28 वर्षीय मार्लन का कहना है कि 'संभव है कि इनमें से ही कोई 'हल्क' जैसा बन जाए और सम्मान अर्जित करे।' हल्क एक प्रशिक्षित डॉगी है और उनका कहना है कि पांच से सात सप्ताह में ही पता चल जाएगा कि ये कितने बड़े हो सकेंगे। हल्क को अपनी ब्रीड न्यू हैम्पशायर के डार्क डाइनेस्टी के 9 एस के कारण भी जाना जाता है।

हल्क एक प्रोटेक्शन डॉग है जिसे हमला करने और आदेश देने पर शिकार को छोड़ देने  का समुचित अभ्यास कराया गया है। अपनी संतुलित स्वभाव के कारण मार्लन और उनकी पत्नी लीसा ग्रेनन (25) ने उसे अपने तीन वर्षीय बेटे जॉर्डन के साथ नहाने और खेलने की अनुमति दी है। लीसा का कहना है कि जॉर्डन को अब तक उनके किसी भी डॉगी ने नहीं काटा है। हल्क को खरीदने के लिए लोगों ने हजारों डॉलर की पेशकश की लेकिन ग्रेनन परिवार ने उसे किसी को भी नहीं बेचा क्योंकि उनका कहना है कि 'हल्क'  उनके परिवार का हिस्सा है और अपने हिस्से को बेचा नहीं जाता है।