शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Hong Kong
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 जून 2017 (12:55 IST)

हांगकांग में चीन के राष्ट्रपति की यात्रा का विरोध

हांगकांग में चीन के राष्ट्रपति की यात्रा का विरोध - Hong Kong
हांगकांग। हांगकांग को ब्रिटेन से चीन को सौंपे जाने की 20वीं वर्षगांठ के मौके पर चीनी राष्ट्रपति की प्रस्तावित हांगकांग यात्रा के विरोध में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों ने उस प्रतिमा पर काला कपड़ा ढक दिया जो इस हस्तांतरण की प्रतीक मानी जाती है।
 
छात्र कार्यकर्ता जोशुआ वॉन्ग ने करीब एक दर्जन प्रदर्शनकारियों के साथ हांगकांग के हार्बरफ्रंट में आज सुबह विशाल स्वर्णिम बाउहीनिया फूल पर काला कपड़ा डाल दिया। सुरक्षाकर्मियों ने इस दौरान इस प्रसिद्ध पर्यटक स्थल पर चढ़ने से प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश भी की।
 
हस्तांतरण के बाद बाउहीनिया की कलाकृति हांगकांग का प्रतीक बन गयी। दरअसल यह चीन द्वारा 1997 में इस शहर को दिया गया तोहफा था और इसे सम्मेलन स्थल के बाहर स्थापित किया गया है जहां गुरुवार से शुरू हो रही अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान राष्ट्रपति शी वर्षगांठ समारोह के दौरान शामिल होंगे। बाद में पुलिस की मदद से काले कपड़े को हटाया गया जबकि वहां मौजूद लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ता इस दौरान हांगकांग की स्वतंत्रता और पूर्ण स्वायत्तता के लिए नारेबाजी कर रहे थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पुतिन ने किया था गंभीर अपराध, जानें क्या है यह....