गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. forest fire
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 6 अगस्त 2021 (12:07 IST)

एथेंस के जंगल में लगी भीषण आग का कहर जारी, हजारों लोगों ने घर छोड़े

एथेंस के जंगल में लगी भीषण आग का कहर जारी, हजारों लोगों ने घर छोड़े | forest fire
प्रमुख बिंदु
  • एथेंस के जंगल में लगी भीषण आग
  • दमकलकर्मियों ने की रातभर मशक्कत
  • 10 दिन से चल रही हैं गर्म हवाएं
एथेंस (यूनान)। एथेंस के बाहरी इलाके में जंगल में लगी भीषण आग की लपटों को आबादी वाले क्षेत्रों, बिजली प्रतिष्ठानों और ऐतिहासिक स्थलों तक फैलने से रोकने के लिए दमकलकर्मियों ने रातभर मशक्कत की। 4 दिन से आग लगी हुई है जिसके कारण हजारों स्थानीय निवासियों को अपने घरों को छोड़ना पड़ा।

 
गर्म हवाओं के कारण राजधानी के उत्तर में 20 किलोमीटर (12.5 मील) दूर वन क्षेत्रों में आग लग गई और कई घर तबाह हो गए हैं। दमकल विभाग के सैकड़ों कर्मचारियों ने फिलहाल आग को आगे फैलने से रोक दिया। एथेंस को उत्तरी यूनान से जोड़ने वाले देश के मुख्य राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया था, क्योंकि पानी गिराने वाले विमानों के सुबह होने पर वहां पहुंचने से पहले दमकलकर्मी आग की लपटों को रोकने के लिए सड़क को एक अवरोधक के तौर पर इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे थे। तमाम कोशिशों के बावजूद आग राजमार्ग पर कई जगह फैल गई।

 
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने की कोशिश के दौरान कई दमकलकर्मी तथा स्वयंसेवक झुलस गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल विभाग के ब्रिगेडियर जनरल एरिस्टोटेलिस पापाडोपोलोस ने कहा कि देश में गर्म हवाएं चलते हुए 10 दिन हो गए हैं और पूरा देश इससे प्रभावित है। पिछले 30 साल में इतनी प्रचंड गर्म हवाएं इससे पहले कभी नहीं चलीं। मौसम की स्थिति और खराब होने की आशंका के बीच दक्षिणी यूनान में गुरुवार और शुक्रवार तड़के करीब 60 गांवों और बस्तियों को खाली कराया गया।(भाषा) (फ़ाइल चित्र)
ये भी पढ़ें
इंटरनेशनल बार्डर पर ड्रोन से हुई हथियारों की डिलीवरी, स्वतंत्रता दिवस पर तबाही मचाने की साजिश