मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. harvard professor of genetics david sinclair says humans could live for thousands of years
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 जून 2021 (18:45 IST)

इंजेक्शन से हजार साल जिएगा इंसान, कभी नहीं आएगा बुढ़ापा!

इंजेक्शन से हजार साल जिएगा इंसान, कभी नहीं आएगा बुढ़ापा! - harvard professor of genetics david sinclair says humans could live for thousands of years
मानव की यही ख्वाहिश है कि उसे कभी मौत न आए। ऐसी कोई सी दवा आ जाए जो उसके जीवन के सालों में बढ़ोतरी कर दे। उसकी जवानी बरकरार रहे। 
उसकी यह तमन्ना जल्द पूरी होने जा रही है। अब जल्द ही ऐसा इंजेक्शन आने वाला है। हावर्ड यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर डेविड सिंक्लेयर ने इंसान की एजिंग को रिवर्स करने के लिए एक एक्सपेरिमेंट किया है। इसे चूहों पर टेस्ट किया गया। 
इसमें चौंकाने वाली बात ये सामने आई कि उसके दिमाग और अन्य अंगों में आ रहे बुढ़ापे को उल्टा किया जा सकता है। डेविड सिंक्लेयर ने कहा है कि उनके पिछले साल दिसंबर में पब्लिश रिसर्च में इस बात को साबित किया जा चुका है। सिंक्लेयर दावा करते हैं कि इंसान की कोशिकाओं को युवावस्था की ओर लाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें
गडकरी की फिसली जुबान, कहा- मुझे खुशी है कि ऑक्सीजन की कमी के चलते लोगों को जान गंवानी पड़ी...