मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Hajj
Written By
Last Modified: जेद्दा , शनिवार, 19 सितम्बर 2015 (17:42 IST)

हज के दौरान कोई राजनीतिक दुष्प्रचार नहीं : सऊदी शहजादा

हज के दौरान कोई राजनीतिक दुष्प्रचार नहीं : सऊदी शहजादा - Hajj
जेद्दा। सऊदी अरब के शहजादे ने कहा है कि देश इस साल हज के दौरान किसी भी राजनीतिक दुष्प्रचार की मंजूरी नहीं देगा और तीर्थस्थल की पवित्रता भंग करने की कोशिश करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।
 
ऐसा कहते हुए उनका इशारा उन लोगों की तरफ था, जो इस्लाम के पवित्रतम स्थल का इस्तेमाल संकटग्रस्त सीरिया और यमन की स्थिति को चर्चा में लाने के लिए कर सकते हैं।
 
शहजादा मोहम्मद बिन नाइफ ने कहा कि इन गतिविधियों में धर्म, उसकी पवित्रता और लोगों की जिंदगियों के बारे में परवाह नहीं की जाती। विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा तंत्र हजयात्रियों की जिंदगी पर खतरा बनने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं तथा देश पहले भी दृढ़ संकल्प के साथ आतंकी गतिविधियों से निपटा है।
 
शहजादा ने शुक्रवार को मक्का में यह बयान दिया। इससे 1 दिन पहले उन्होंने हज के लिए सुरक्षा और दूसरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। वार्षिक हजयात्रा में 20 लाख से अधिक मुसलमानों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।
 
क्रेन हादसे की तरफ इशारा करते हुए शहजादा ने कहा कि घटना से हज प्रभावित नहीं होगा। हादसे में 100 से अधिक लोग मारे गए थे। (भाषा)