गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Francois Hollande vows to destroy ISIS
Written By
Last Updated :पेरिस , मंगलवार, 17 नवंबर 2015 (16:07 IST)

ओलांद ने आईएस को जड़ से खत्म करने की कसम खाई

ओलांद ने आईएस को जड़ से खत्म करने की कसम खाई - Francois Hollande vows to destroy ISIS
पेरिस। फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने पेरिस हमलों के बाद इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह को नष्ट करने की कसम खाई है और साथ ही देश में आतंकवाद से मुकाबले के लिए नए कड़े कदम उठाने तथा सीरिया में बमबारी तेज करने का वादा किया है।

 
आठ जिहादियों की तलाश जारी रहने के बीच फ्रांस और बेल्जियम ने कल दर्जनों संदिग्ध आतंकवादियों के ठिकानों पर छापेमारी की, जिनमें ब्रसेल्स में एक जाने माने कट्टरपंथी का ठिकाना भी शामिल है। समझा जाता है कि हमलावरों में से कुछ वहां रहे थे।
 
129 लोगों की जान लेने वाले हमलों को ‘युद्ध की कार्रवाई’ करार देते हुए ओलांद ने पूरी दुनिया से आईएस को तबाह करने की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया और कहा कि वह एक नई लड़ाई को लेकर अमेरिका और रूस के अपने समकक्षों के साथ वार्ता करेंगे।
 
वर्साय में संसद के दोनों सदनों की अभूतपूर्व बैठक को संबोधित करते हुए ओलांद ने कहा, ‘शुक्रवार की युद्ध की कार्रवाई का फैसला और योजना सीरिया में बनाई गई और इसकी तैयारी व इसका संगठन बेल्जियम में किया गया और इसे फ्रांसीसी लोगों की संलिप्तता से हमारी धरती पर अंजाम दिया गया।’
 
उन्होंने कहा कि, ‘आईएस को खत्म करने की जरूरत पूरी अंतरराष्ट्रीय बिरादरी से जुड़ी है।’ उनके भाषण के बाद राष्ट्रगान गाते हुए सांसद भावुक हो गए। ओलांद ने कहा कि सीरिया में आईएस के खिलाफ हमारी कार्रवाई क्षमता को तिगुना करने के लिए पूर्वी भूमध्यसागर में विमानवाहक पोत चार्ल्स दा गाउल को तैनात किया जाएगा। (भाषा)