शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Former Pakistan ISI chief Faiz Hameed arrested
Last Updated :इस्लामाबाद , सोमवार, 12 अगस्त 2024 (20:21 IST)

पाकिस्तान के पूर्व ISI चीफ फैज हमीद गिरफ्तार, सेना करेगी कोर्ट मार्शल, जानिए मामला...

पाकिस्तान के पूर्व ISI चीफ फैज हमीद गिरफ्तार, सेना करेगी कोर्ट मार्शल, जानिए मामला... - Former Pakistan ISI chief Faiz Hameed arrested
Former Pakistan ISI chief Faiz Hameed arrested : पूर्व आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) फैज हमीद को आवास योजना घोटाले के सिलसिले में कोर्ट मार्शल से पहले सेना ने गिरफ्तार कर लिया है। सेना ने इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के प्रमुख के खिलाफ पद के दुरुपयोग के आरोपों की जांच के लिए अप्रैल में एक जांच समिति गठित की थी।
पाकिस्तान की सेना ने सोमवार को यह जानकारी दी। सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा, पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए, लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद (सेवानिवृत्त) के खिलाफ ‘टॉप सिटी’ मामले में की गई शिकायतों की सत्यता का पता लगाने के लिए पाकिस्तानी सेना द्वारा एक विस्तृत जांच की गई थी।
इसमें कहा गया, इसके परिणामस्वरूप पाकिस्तान सेना अधिनियम के प्रावधानों के तहत लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद (सेवानिवृत्त) के खिलाफ उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गई है। सेना ने कथित तौर पर इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के प्रमुख के खिलाफ पद के दुरुपयोग के आरोपों की जांच के लिए अप्रैल में एक जांच समिति गठित की थी।
 
लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) हमीद को 2019 से 2021 तक जासूसी एजेंसी का नेतृत्व करते समय बेहद शक्तिशाली माना जाता था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Retail Inflation : 5 साल के निचले स्तर पर आई महंगाई, क्या अब ब्याज दरें घटाएगा RBI ?