शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. flying Car
Written By

अब आसमान में उड़ेगी कार...

अब आसमान में उड़ेगी कार... - flying Car
नई दिल्ली। वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी निसान और अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने स्वचालित और प्रदूषण रहित कार बनाने का पांच साल का करार किया है जो उड़ने में भी सक्षम होगी। 
 
निसान ने बयान जारी कर कहा है इस कार को नासा के कैलिफोर्निया में सनीवैले स्थित ऐमस रिर्सच सेंटर में इसकी जांच की जाएगी। इस परियोजना पर सिलिकन वैली में नासा के शोधार्थी निसान के साथ मिलकर काम करेंगे। 
 
उसने कहा कि इस प्रयास से ऐसी तकनीक विकसित की जा सकती है जिससे कार जमीन पर चलने के साथ ही आसमान में उड़ भी सकेगी। इस कार को इस वर्ष के अंत तक पेश करने की योजना है। 
 
निसान के मुख्य कार्यकारी कार्लोस घोसान ने कहा कि यह भागीदारी निसान और नासा के लिए बेहतर साबित होगी और सिलिकन वैली में हमारा निवेश सुदृढ़ होगा। (वार्ता)