मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. भारत में 10 में से 1 व्यक्ति को कैंसर होने की आशंका
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020 (15:54 IST)

भारत में 10 में से 1 व्यक्ति को कैंसर होने की आशंका

Cancer | भारत में 10 में से 1 व्यक्ति को कैंसर होने की आशंका
संयुक्त राष्ट्र। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक रिपोर्ट में 10 भारतीयों में से 1 को अपने जीवनकाल में कैंसर होने और 15 में से 1 की इस बीमारी से मौत होने की आशंका जताई गई है। रिपोर्ट के अनुसार 2018 में भारत में कैंसर के 11.6 लाख नए मामले सामने आए थे।
'विश्व कैंसर दिवस' (मंगलवार) से पहले डब्ल्यूएचओ और उसके साथ काम करने वाली 'इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर' (आईएआरसी) ने 2 रिपोर्ट जारी की है। एक रिपोर्ट बीमारी पर वैश्विक एजेंडा तय करने पर आधारित है और दूसरी रिपोर्ट इसके अनुसंधान एवं रोकथाम पर केंद्रित है।
 
'वर्ल्ड कैंसर रिपोर्ट' के अनुसार भारत में 2018 में कैंसर के लगभग 11.6 लाख मामले सामने आए और कैंसर के कारण 7,84,800 लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि 10 भारतीयों में से 1 व्यक्ति के अपने जीवनकाल में कैंसर की चपेट में आने और 15 भारतीयों में से 1 के इसके कारण जान गंवाने की आशंका है।'