गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Facebook, Teenage, Interest
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 दिसंबर 2014 (12:28 IST)

फेसबुक से ऊब रहे हैं युवा

फेसबुक से ऊब रहे हैं युवा - Facebook, Teenage, Interest
कुछ दिनों पहले फेसबुक में अकाउंट बनाने के लिए लोगों के बीच होड़ लगी होती थी। अब युवाओं ने फेसबुक पर रुचि लेना कम कर दिया है। एक सर्वेक्षण के अनुसार पिछले साल जहां 94 फीसदी युवा फेसबुक पर एक्टिव थे इस साल यह संख्या छः प्रतिशत घटकर 88 प्रतिशत हो गई है। इसके साथ-साथ अन्य आयु वर्गो में भी फेसबुक का चलन कम हो रहा है।

मार्केट रिसर्च फर्म फ्रैंक एन. मैगिड एसोसिएट्स द्वारा किए गए सर्वेक्षण के मुताबिक अमेरिका में फेसबुक इस्तेमाल करने वाले 13 से 17 साल के उम्र के किशोरों की संख्या में गिरावट हो रही है।
 
2012 में यह संख्या 95 फीसदी थी, जबकि 2013 में 94 फीसदी और 2014 में 88 फीसद हो गई। सभी आयुवर्ग में भी यह गिरावट देखी गई। सभी आयुवर्ग में दो साल पहले फेसबुक इस्तेमाल करने वालों की संख्या 93 फीसद थी, जो इस साल घटकर 90 फीसदी हो गई है।
 
फ्रैंक एन. मैगिड एसोसिएट्स की रिपोर्ट के अनुसार, सर्वे में शामिल हुए 16 प्रतिशत लोगों ने फेसबुक को चलन के अनुकूल बढ़िया कहा, 18 प्रतिशत लोगों ने फेसबुक को मजेदार एवं सूचनात्मक बताया। सर्वे में शामिल सिर्फ नौ प्रतिशत लोगों ने फेसबुक को सुरक्षित व भरोसा करने योग्य बताया।