मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Facebook
Written By
Last Modified: ह्यूस्टन , शुक्रवार, 28 अगस्त 2015 (22:17 IST)

एक दिन में 1 अरब लोगों ने किया फेसबुक का इस्तेमाल

एक दिन में 1 अरब लोगों ने किया फेसबुक का इस्तेमाल - Facebook
ह्यूस्टन। सोशल मीडिया कनेक्टिविटी के मामले में एक नया मील का पत्थर जोड़ते हुए एक अकेले दिन में दुनिया भर के एक अरब लोगों ने फेसबुक पर लॉग इन किया।
कंपनी के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने यह जानकारी देते हुए कल फेसबुक पर लिखा, ‘हमने अभी अभी एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया है। पहली बार किसी एक दिन एक अरब लोगों ने फेसबुक का इस्तेमाल किया।’ कैलिफोर्निया आधारित सोशल नेटवर्किंग की दिग्गज कंपनी के अनुसार यह उपलब्धि गत सोमवार को हासिल की गई।
 
जुकरबर्ग ने कहा, ‘गत सोमवार को दुनिया के हर सात में से एक व्यक्ति ने अपने दोस्तों और परिवार के साथ जुड़ने के लिए फेसबुक का इस्तेमाल किया।’ उन्होंने कहा कि हमारा (फेसबुक) समुदाय हमारे आधुनिक विश्व में उपलब्ध अवसरों में सब को शामिल करने के लिए हर व्यक्ति को एक आवाज देता है।
 
31 साल के जुकरबर्ग ने कहा, ‘और ज्यादा खुला और जुड़ा हुआ विश्व एक बेहतर विश्व है। आप जिनसे प्यार करते हैं यह उनके साथ आपके संबंध मजबूत करता है, अधिक अवसरों के साथ एक अर्थव्यवस्था को मजबूत करता है और हमारे सभी मूल्यों को प्रदर्शित करने वाले एक ज्यादा मजबूत समाज का निर्माण करता है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘हमारे समुदाय का हिस्सा बनने के लिए और यह मील का पत्थर हासिल करने के लिए आपने जो कुछ किया है, उसके लिए आपका शुक्रिया। हम साथ मिलकर जो हासिल करते हैं उसे देखने के लिए मैं उत्साहित हूं।’ 
 
फेसबुक के करीब 1.5 अरब उपयोगकर्ता एक महीने में कम से कम एक बार लॉग इन करते हैं लेकिन किसी एक दिन लॉग इन करने के लिहाज से यह सबसे ज्यादा संख्या है। (भाषा)