गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. चीन के युन्नान प्रांत में भूकंप से 2 लोगों की मौत, 13 घायल
Written By
Last Updated : मंगलवार, 19 मई 2020 (09:58 IST)

चीन के युन्नान प्रांत में भूकंप से 2 लोगों की मौत, 13 घायल

Earthquake | चीन के युन्नान प्रांत में भूकंप से 2 लोगों की मौत, 13 घायल
बीजिंग। चीन के युन्नान प्रांत के क्यूआओजिआ काउंटी में भूकंप से 2 लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए। भूकंप की तीव्रता 5 मापी गई है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सरकारी समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' ने अपनी खबर में बताया कि 1 व्यक्ति मलबे में दबा हुआ है और बचाव दल भूकंप वाले स्थान के लिए रवाना हो गया है।
चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के अनुसार भूकंप के झटके सोमवार रात 9 बजकर 47 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र जमीन से 8 किलोमीटर की गहराई पर था और इसके झटके क्यूजिंग शहर के हूजे काउंटी, झाओतोंग और शिएनवेई शहरों तथा चुशियोंग ई स्वायत्त प्रांत में महसूस किए गए। क्यूआओजिआ काउंटी की सरकार ने राहत एवं बचाव कार्य के लिए 16 जगहों पर बचाव दलों को भेजा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
यूपी में गरमाई बसों पर राजनीति, सरकार ने मांगी बस तो प्रियंका के ऑफिस से मिला यह जवाब