शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump warns terrorists
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , शुक्रवार, 19 अगस्त 2016 (11:27 IST)

आतंकियों से बोले ट्रंप, हम तुम्हें ढूंढकर खत्म कर देंगे

आतंकियों से बोले ट्रंप, हम तुम्हें ढूंढकर खत्म कर देंगे - Donald Trump warns terrorists
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका पर हमले की योजना बना रहे आतंकवादियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि वे उन्हें खोज लेंगे और खत्म कर देंगे। ट्रंप ने यह भी कहा कि वे कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
 
उत्तरी कैरोलीना के शेर्लेट में गुरुवार को एक चुनावी सभा में ट्रंप ने कहा कि हमारे नागरिकों को मारने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के लिए मेरे पास संदेश है- हम तुम्हारा पता लगा लेंगे और खत्म कर देंगे और हम जीत हासिल करेंगे। 
 
उन्होंने कहा कि आतंकवाद के मामले में हम राष्ट्र निर्माण के दौर को खत्म करके आईएसआईएस तथा कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद को खत्म करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। ट्रंप ने कहा कि हम सैन्य, साइबर और वित्तीय स्तर पर युद्ध छेड़ेंगे और पश्चिम एशिया समेत दुनिया के किसी भी साझेदार के साथ मिलकर काम करेंगे जिसका हमारी तरह ही आतंकवाद को हराने के लक्ष्य हो। 
 
ट्रंप ने कहा है कि यदि वे नवंबर में होने जा रहे आम चुनाव में जीत जाते हैं तो वे ऐसे किसी भी स्थान से आप्रवासन को अस्थायी रूप से निलंबित कर देंगे, जहां उचित ढंग से जांच नहीं की जाती है।
 
ट्रंप ने कहा कि अगर आप हमारे समाज में शामिल होना चाहते हैं तो आपको समाज को अंगीकार करना होगा, हमारे मूल्यों को अपनाना होगा और जीवन जीने के सहिष्णु तौर-तरीकों को अपनाना होगा। जो लोग महिलाओं, समलैंगिकों, लातिन अमेरिकियों, अफ्रीकी-अमेरिकी लोगों और विभिन्न पंथों के लोगों को दबाना चाहते हैं, उनका हमारे समाज में कतई स्वागत नहीं है। (भाषा)