मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump defeated by Ted Cruz in Iowa
Written By
Last Updated :अयोवा , मंगलवार, 2 फ़रवरी 2016 (11:31 IST)

अमेरिकी चुनाव : डोनाल्ड ट्रंप को टेड क्रूज ने दिया बड़ा झटका

अमेरिकी चुनाव : डोनाल्ड ट्रंप को टेड क्रूज ने दिया बड़ा झटका - Donald Trump defeated by Ted Cruz in Iowa
वॉशिंगटन। टेक्सास के सीनेटर टेड क्रूज ने अमेरिका का आगामी राष्ट्रपति चुनने के लिए आयोवा में आज हुए रिपब्लिकन कॉकस में पद का उम्मीवार बनने के पार्टी के विवादास्पद दावेदार डोनाल्ड ट्रम्प को सनसनीखेज शिकस्त दी जबकि डेमोक्रेटिक कॉकस में हिलेरी क्लिंटन और बर्नी सैंडर्स दोनों ने जीत का परचम लहराया।
 
 
 
आयोवा कॉकस के परिणाम घोषित होने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के लिए मुख्य रूप से तीन दावेदारों के बीच मुकाबला होगा। आयोवा में क्रूज और ट्रम्प के बाद मार्को रूबियो कड़ी टक्कर देते हुए तीसरे स्थान पर रहे।
 
लगभग सभी मतों की गिनती के बाद क्रूज को कुल मतों के 28 प्रतिशत मत मिले जबकि ट्रंप को 24 प्रतिशत वोट मिले। क्रूज को ट्रम्प के मुकाबले 5500 से अधिक वोट मिले। रूबियो 23 प्रतिशत मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। न्यूरोसर्जन से राजनेता बने बेन कार्ल्सन चौथे स्थान पर रहे लेकिन उन्हें मात्र नौ प्रतिशत मत मिले।
 
डेमोक्रेटिक खेमे में पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी और सैंडर्स के बीच बेहद नजदीकी मुलाबला रहा और दोनों ने लगभग 50-50 प्रतिशत वोट प्राप्त किए।

मेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनने की कोशिश में जुटी हिलेरी को करीब 90 प्रतिशत मतों की गणना में 49.8 प्रतिशत वोट मिले जबकि कई सप्ताह पूर्व 20 से अधिक अंकों से पीछे चल रहे सैंडर्स को 49.5 प्रतिशत मत मिले। लोकतांत्रिक समाजवाद में भरोसा करने वाले सैंडर्स ने अपनी जीत की घोषणा की।
 
ट्रंप ने आयोवा में दूसरे स्थान पर रहने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'हम दूसरे स्थान पर रहे। मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं टेड क्रूज को बधाई देता हूं।
 
उन्होंने परिणाम घोषित होने के बाद एक प्रचार मुहिम समारोह में कहा कि उन्होंने जब 16 जून 2015 में अपनी प्रचार मुहिम शुरू की थी, तब उन्होंने आयोवा में दूसरे स्थान पर रहने की उम्मीद नहीं की थी।
 
उन्होंने न्यू हैम्पशायर और दक्षिण कैरोलिना में होने वाले आगामी प्राइमरी चुनाव का जिक्र करते हुए पार्टी का नामांकन जीतने पर भरोसा जताया।
 
ट्रंप ने कहा कि हम रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी जीतेंगे। उन्होंने दावा किया कि वह संभावित डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी या सैंडर्स को हराएंगे।
 
आयोवा के बाद व्हाइट हाउस की जंग अब न्यू हैम्पशायर में पहुंचेगी जहां नौ फरवरी को प्राइमरी चुनाव होने हैं और इसके बाद दक्षिण कैरोलिना में चुनाव होंगे। चुनाव पूर्व के ताजा सर्वेक्षण के अनुसार इन दोनों राज्यों में ट्रंप बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं। (भाषा)