शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. donald trump birth place in pakistan video
Written By

डोनाल्ड ट्रंप का जन्म पाकिस्तान में? सोशल मीडिया पर चर्चा

डोनाल्ड ट्रंप  का जन्म पाकिस्तान में? सोशल मीडिया पर चर्चा - donald trump birth place in pakistan video
अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव क्या जीते, डोनाल्ड ट्रंप  की चर्चा जोरों पर दुनियाभर में होने लगी, परंतु पाकिस्तान में जिस तरह की चर्चा हो रही है वह अनोखी है। यह खास चर्चा ट्रंप के जन्म स्थान और परिवार को लेकर है। पाक मीडिया में आई एक खास रिपोर्ट ने चौंकानेवाले और हास्यास्पद खुलासे किए। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी ट्रंप के जन्म को लेकर एक वीडियो सामने आया है। आप भी देखिए यह वीडियो और स्वयं तय कीजिए। 


 
 
इस वीडियो के हिसाब से ट्रंप अमेरिका में नहीं बल्कि पाकिस्तान के वजीरिस्तान इलाके में 14 जून 1946 को पैदा हुए। उनका असली नाम दाउद इब्राहिम खान है। उनकी शुरूआती शिक्षा भी वहीं एक मदरसे में हुई। उनके माता पिता का एक सड़क हादसे में इंतकाल होने के बाद उन्हें एक भारतीय ब्रिटिश आर्मी ऑफिसर डेल द्वारा लंदन ले जाया गया। 
 
1955 में इस रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें ट्रंप परिवार ने गोद ले लिया और इस तरह पाकिस्तान में जन्मे दाउद इब्राहिम खान अमेरिका पहुंचकर डोनाल्ड ट्रंप  बन गए। ट्रंप के बारे में इतनी जानकारी जुटाने वाले पाकिस्तान के लोग उनके बचपन की फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। साथ ही उनका बर्थ सर्टिफिकेट और डीएनए टेस्ट रिपोर्ट भी सामने आने के बात कही जा रही है। इस तरह की चर्चा के बाद, सारी दुनिया से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। खासतौर से लोगों के लिए भरोसा करना नामुमकिन है।  
 
ये भी पढ़ें
मोदी सरकार का बड़ा कदम, काले धन पर शिकंजा