गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. ट्रंप ने सुलेमानी के नई दिल्ली व लंदन में आतंकवादी हमलों के षड्यंत्र में शामिल होने का किया दावा
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 जनवरी 2020 (11:40 IST)

ट्रंप का दावा, सुलेमानी ने रची थी दिल्ली में आतंकी हमले की साजिश

Donald trump | ट्रंप ने सुलेमानी के नई दिल्ली व लंदन में आतंकवादी हमलों के षड्यंत्र में शामिल होने का किया दावा
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए ईरान के शीर्ष कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की नई दिल्ली और लंदन तक में आतंकवादी षडयंत्रों को रचने में भूमिका थी। ट्रंप ने सुलेमानी को निशाना बनाकर हमला करने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि आतंकवाद का शासनकाल खत्म हो गया।
सुलेमानी ईरान के अल-कुद्स बल के प्रमुख थे। बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शुक्रवार को रवाना हुए उनके काफिले पर किए गए अमेरिकी ड्रोन हमले में वे मारे गए। हमले में ईरान के शक्तिशाली हश्द अल-शाबी अर्द्धसैनिक बल के उप प्रमुख और कुछ अन्य ईरान समर्थित स्थानीय मिलिशिया भी मारे गए।
 
ट्रंप ने फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में कहा कि इराक में अमेरिका को निशाना बनाकर कई रॉकेट हमले किए गए जिनमें 1 अमेरिकी व्यक्ति की मौत हो गई और अमेरिका के 4 सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा बगदाद में हमारे दूतावास पर हिंसक हमला सुलेमानी के आदेश पर किया गया था।
 
उन्होंने कहा कि सुलेमानी ने अपने बुरे इरादों से निर्दोष लोगों को मरवाया और नई दिल्ली तथा लंदन तक में भी आतंकवादी हमलों के षड्यंत्र में भूमिका निभाई। आज हम सुलेमानी की क्रूरता का शिकार हुए लोगों को याद करते हैं और उन्हें सम्मान देते हैं। हमें इसमें शांति मिलेगी कि उसके आतंकवाद का शासनकाल अब खत्म हो गया।
ये भी पढ़ें
सावधान, रेलयात्रा के दौरान 6 बातों का रखें विशेष ध्यान