मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 जून 2019 (00:36 IST)

अमेरिकी टोही विमान मार गिराने पर ट्रंप की कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- ईरान ने बहुत बड़ी गलती कर दी

Donald Trump। अमेरिकी टोही विमान मार गिराने पर ट्रंप की कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- ईरान ने बहुत बड़ी गलती कर दी - Donald Trump
वॉशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को एक अमेरिकी टोही विमान को मार गिराने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि ईरान ने बहुत बड़ी गलती कर दी है।
 
ईरान ने गुरुवार को अमेरिका के एक टोही विमान को मार गिराने का का दावा किया था। ईरान का कहना था कि अमेरिका के टोही विमान को कुह मुबारक क्षेत्र में उसकी वायु सीमा का उल्लंघन करने पर मार गिराया गया है।
 
ट्रंप ने अमेरिका के टोही विमान के मार गिराने पर ट्विटर पर एक लाइन का ट्वीट किया- 'ईरान ने बहुत बड़ी गलती कर दी है।'
 
इस्लामिक रिवॉल्यूशन गार्ड कॉर्प (आईआरजीसी) के जनसंपर्क विभाग ने तेहरान में एक बयान जारी कर बताया कि होरमोजगन प्रांत के कुह मुबारक क्षेत्र में ईरान की वायु सीमा का उल्लंघन करने पर इस्लामिक रिवॉल्यूशन गार्ड कॉर्प आईआरजीसी वायु सेना ने गुरुवार तड़के एक अमेरिकी टोही विमान को मार गिराया। उसकी पहचान आरक्यू-4 ग्लोबल हॉक विमान के रूप में की गई है। आरक्यू-4 आमतौर पर अधिक ऊंचाई पर उड़ान भरता है।
 
गौरतलब है कि ईरान के परमाणु समझौते से पीछे हटने के बाद अमेरिका द्वारा उस पर मनमाने ढंग से प्रतिबंध लगाए जाने के बाद दोनों देशों के बीच खटास बढ़ गई है। (वार्ता)