शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 दिसंबर 2018 (09:17 IST)

ट्रंप ने चेताया, अमेरिका का बुरा चाहता है ईरान, नहीं हासिल करने देंगे परमाणु हथियार

ट्रंप ने चेताया, अमेरिका का बुरा चाहता है ईरान, नहीं हासिल करने देंगे परमाणु हथियार - Donald Trump
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह ईरान को परमाणु हथियार हासिल नहीं करने देंगे। ट्रंप ने इज़राइल को शक्तिशाली और शानदार देश बनाने के लिए यहूदी समुदाय की सराहना की। उन्होंने इज़राइल के प्रति अपने प्रशासन के समर्थन का संकल्प भी किया।


उन्होंने हनुक्का त्योहार के उपलक्ष्य में बृहस्पतिवार को व्हाइट हाउस में आयोजित दावत के दौरान चुनिंदा यहूदी आगंतुकों से कहा कि वह विश्व में आतंकवाद के अग्रणी प्रायोजक को छूट नहीं दे सकते, वह एक ऐसा शासन है जो अमेरिका का बुरा चाहता है और इज़राइल को हमेशा धमकी देता है। जो धरती पर घातक हथियार हासिल करना चाहता है।

ट्रंप ने यहूदी समुदाय से कहा कि अमेरिका अब उस भयावह ईरान परमाणु समझौते से बाहर निकल आया है। उन्होंने कहा, वह एक भयावह समझौता था। वह कभी नहीं किया जाना चाहिए था। हमने ईरान पर अत्यंत कड़े प्रतिबंध लगाए हैं। हम ईरान को कभी भी परमाणु हथियार या परमाणु बम हासिल नहीं करने देंगे। ट्रंप ने इज़राइल को शक्तिशाली और शानदार देश बनाने के लिए यहूदी समुदाय की सराहना की।

उन्होंने इज़राइल के प्रति अपने प्रशासन के समर्थन का संकल्प भी किया। अमेरिका में इज़राइली दूतावास को यरुशलम स्थानांतरित करने के अपने कदम की तारीफ करते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिका इज़राइल की सच्ची राजधानी को एक साल पहले ही मान्यता दे चुका है।
 
ये भी पढ़ें
मुश्किल में राहुल गांधी, भाजपा ने दर्ज कराई शिकायत, जानिए क्‍या है मामला...