शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. David Julius and Ardame Patapoutian awarded the Nobel Prize in Medicine
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 अक्टूबर 2021 (17:14 IST)

डेविड जूलियस और अर्देम पटापाउटियन को मिला मेडिसिन का 'नोबेल' पुरस्‍कार

डेविड जूलियस और अर्देम पटापाउटियन को मिला मेडिसिन का 'नोबेल' पुरस्‍कार - David Julius and Ardame Patapoutian awarded the Nobel Prize in Medicine
स्टॉकहोम। सोमवार को स्टॉकहोम में करोलिंस्का संस्थान में एक पैनल द्वारा साल 2021 के लिए मेडिसिन के नोबेल पुरस्‍कार की घोषणा की गई है। इस बार यह पुरस्‍कार 2 अमेरिकी वैज्ञानिकों को उनकी ओर से मेडिसिन के क्षेत्र में की गई खोज के लिए दिया गया है।

खबरों के अनुसार, अमेरिका के डेविड जूलियस और लेबनान मूल के अर्देम पटापाउटियन को संयुक्‍त रूप से यह पुरस्‍कार दिया गया है। दोनों वैज्ञानिकों को यह पुरस्‍कार तापमान और स्पर्श के लिए रिसेप्टर्स की खोज करने पर दिया गया है।

इस पुरस्‍कार में एक स्वर्ण पदक दिया जाता है, साथ ही एक करोड़ स्वीडिश क्रोनर दिए जाते हैं, जिसका भारतीय करेंसी में मूल्य 8.50 करोड़ रुपए होता है।

इस साल के नोबेल पुरस्कार विजेताओं की मौलिक खोजों ने समझाया है कि कैसे गर्मी, ठंड और स्पर्श हमारे तंत्रिका तंत्र में संकेतों को शुरू कर सकते हैं। 
ये भी पढ़ें
भारत में अब ड्रोन से पहुंचाई जाएंगी दवाइयां और वैक्सीन, 15 मिनट में तय करेगा 31 किमी का सफर