बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Cross country train service, Narendra Modi, Shekh Hasina
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 नवंबर 2017 (00:47 IST)

क्रॉस कंट्री ट्रेन सेवा शुरू करेंगे प्रधानमंत्री मोदी और शेख हसीना

क्रॉस कंट्री ट्रेन सेवा शुरू करेंगे प्रधानमंत्री मोदी और शेख हसीना - Cross country train service, Narendra Modi, Shekh Hasina
ढाका। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना गुरुवार को कोलकाता एवं बांग्लादेश के दक्षिण-पश्चिमी औद्योगिक शहर खुलना के बीच एक नई यात्री ट्रेन सेवा की संयुक्त रूप से शुरुआत करेंगे।
 
बांग्लादेश रेलवे के एक प्रवक्ता कहा, ट्रेन का नाम ‘बंधन एक्सप्रेस’ होगा और वह 177 किलोमीटर लंबे खुलना-कोलकाता रेल मार्ग पर चलेगी। क्रॉस कंट्री सेवा 16 नवंबर से यात्री को लेकर जाना शुरू करेगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप ट्रेन दिन में 11 बजे (भारतीय समयानुसार) कोलकाता से रवाना होगी और साढ़े चार घंटे के सफर के बाद खुलना पहुंचेगी।
 
बांग्लादेश के प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने कहा कि दोनों प्रधानमंत्री वीडियो-कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए सेवा का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों नेता भारतीय ॠण से निर्मित दो रेल पुलों और ढाका-कोलकाता ‘मैत्री’ ट्रेन सेवाओं को आसान बनाने के लिए शुरुआत एवं समापन स्तर पर आव्रजन सुविधा की भी शुरुआत करेंगे।
 
 
इस समय बांग्लादेश जा रहे भारतीयों या भारत की यात्रा कर रहे बांग्लादेशियों को बांग्लादेश के दर्शाना स्टेशन और भारत के गेदे बिंदु पर आव्रजन प्रक्रिया पूरी करनी होती है और दो घंटे इंतजार करना पड़ता है।
 
ढाका से दक्षिण-पूर्वी चटगांव और उत्तर-पूर्वी सिलहट के बीच अप एवं डाउन ट्रेन सेवाओं के एकसाथ संचालन के लिए दूसरी पटरी की खातिर भैरब और टिटास नदियों पर दो नए पुलों का निर्माण किया गया है। (भाषा)