शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Chinese court
Written By
Last Updated :बीजिंग , सोमवार, 13 अक्टूबर 2014 (23:50 IST)

चीन में 27 लोगों को सजा-ए-मौत

चीन में 27 लोगों को सजा-ए-मौत - Chinese court
बीजिंग। चीन की एक अदालत ने देश के अशांत मुस्लिम बहुल शिनझियांग प्रांत में पिछले साल जुलाई में हुए आतंकी हमलों के लिए 27 लोगों को मौत की सजा सुनाई। इन हमलों में करीब 100 लोगों की मौत हुई थी।
 
आधिकारिक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 12 दोषियों को फांसी पर लटकाया जाएगा जबकि 15 अन्य लोगों की मौत की सजा पर दो साल तक अमल नहीं होगा।

सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने खबर दी कि काशगर क्षेत्र की ‘इंटरमीडिएट पीपुल्स ऑफ कोर्ट’ ने हमलों के लिए नौ लोगों को उम्रकैद की सजा भी सुनाई जबकि 20 अन्य को चार से 20 साल तक कारावास की सजा दी। इसके अलावा दो प्रतिवादियों को परिवीक्षा मिली।
 
शाचे काउंटी में पाक अधिकृत कश्मीर से सटे काशगर क्षेत्र में 27 जुलाई को हमले में एक पुलिस थाने और सरकारी कार्यालयों पर हुए हमले में 37 नागरिकों और 59 आतंकवादियों की मौत हुई थी जबकि 13 अन्य नागरिक घायल हुए थे।
 
स्थानीय सरकार ने कहा कि मरने वालों में 35 हान जबकि दो उईगुर समुदाय के सदस्य हैं। मरने वालों में उस्मान अब्लेत, युवुप अब्लेत और जुम कादिर शामिल हैं। अदालत के अनुसार, उस्मान अब्लेत नूर मेमेत के नेतृत्व वाले आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ था। (भाषा)