मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China will not accept war against North Korea
Written By
Last Modified: सोल , शुक्रवार, 15 दिसंबर 2017 (10:22 IST)

अब चीन भी बोला, कोरियाई प्रायद्वीप में युद्ध बर्दाश्त नहीं

अब चीन भी बोला, कोरियाई प्रायद्वीप में युद्ध बर्दाश्त नहीं - China will not accept war against North Korea
सोल। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनके दक्षिण कोरियाई समकक्ष मून जाइ इन ने कहा कि वे कोरियाई प्रायद्वीप पर युद्ध बर्दाश्त नहीं करेंगे।
 
दक्षिण कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी योन्हाप ने बताया कि जिनपिंग की कोरियाई राष्ट्रपति से बीजिंग में मुलाकात के बाद कहा गया कि दोनों देश उत्तर कोरिया पर पाबंदियों को लागू करने और उस पर दवाब बढ़ाने में सहयोग करेंगें।
 
पुतिन और ट्रंप ने की बातचीत : रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति तथा द्वीपक्षीय संबंधों को लेकर बातचीत की है। क्रेमलिन की ओर से आज जारी एक वक्तव्य के मुताबिक पुतिन और ट्रंप की बातचीत फोन पर हुई है। दोनों नेता सहयोग बढ़ाने को लेकर भी सहमत हुए। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
दिल्ली में कड़ाके की ठंड, छाया कोहरा