बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China, weapons
Written By
Last Updated :बीजिंग , शनिवार, 18 जुलाई 2015 (16:07 IST)

चीन ने विकसित किया हथियार, दुश्मन को होगी असहनीय जलन

चीन ने विकसित किया हथियार, दुश्मन को होगी असहनीय जलन - China, weapons
बीजिंग। चीन ने एक गैर घातक, सूक्ष्म तरंग निर्देशित ऊर्जा हथियार विकसित किया है जिसका निशाना बनने वाले व्यक्ति को असहनीय जलन होती है और इसे भीड़ को नियंत्रित करने, समुद्री डकैतों के खिलाफ और आतंकवाद विरोधी अभियानों में इस्तेमाल किया जा सकता है।
 
डब्ल्यूबी-1 एमएमडब्ल्यू डेनियल सिस्टम मिलीमीटर..तरंग किरणों के माध्यम से त्वचा के भीतर जल अणुओं को उत्तेजित करके मानव शरीर को चोट पहुंचाए बिना असहनीय पीड़ा दे सकता है।
 
इस सिस्टम में उच्च संचालनात्मक सुरक्षा मुहैया कराई गई है और यह भीड़ को नियंत्रित करने, आतंकवादियों को काबू करने और सुरक्षा संबंधी अन्य कामों में काफी मददगार है।
 
इसकी मारक क्षमता 80 मीटर है लेकिन शक्ति बढ़ाने के यंत्र का इस्तेमाल करके इस क्षमता को एक किलोमीटर तक बढ़ाया जा सकता है।
 
पोत एवं नौवहन आयुध के विशेषज्ञ कुई यिलियांग ने कहा, 'हथियार की अच्छी बाजार संभावनाएं है क्योंकि यह कानून प्रवर्तन अभियानों के लिए समुद्री सतर्कता अधिकारियों और पोत पर तट रक्षक द्वारा इस्तेमाल किए जाने के लिए बेहद उपयोगी है।'

'पेन रे' के नाम से जाने जाने वाले ऐसे हथियार विकसित करने वाला चीन एकमात्र देश नहीं है। अमेरिका ने भी रक्षा विभाग के नॉन लेथल वेपंस प्रोग्राम के तहत एक्टिव डेनियल सिस्टम विकसित किया है और इसे 2010 में अफगानिस्तान में इस्तेमाल किया गया था।(भाषा)