शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China, Beijing, earthquake, life, Xinhua, Richter Scale
Written By
Last Updated :बीजिंग , गुरुवार, 21 जनवरी 2016 (15:06 IST)

चीन में 6.4 तीव्रता का भूकंप, दर्जनों मकान क्षतिग्रस्त

चीन में 6.4 तीव्रता का भूकंप, दर्जनों मकान क्षतिग्रस्त - China, Beijing, earthquake, life, Xinhua, Richter Scale
बीजिंग। पश्चिमोत्तर चीन में दूरदराज के एक इलाके में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया जिससे दर्जनों मकान क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

आधिकारिक शिंहुआ संवाद समिति ने बताया कि देर रात 1 बजकर 13 मिनट पर आए इस भूकंप का केंद्र किंघाई प्रांत की मेंयुआन काउंटी से करीब 33 किलोमीटर दूर एक ऐसे स्थान में था, जहां जन आबादी नहीं रहती है।

अमेरिकन जियोलॉजिकल सर्वे ने इस भूकंप की तीव्रता 5.9 बताई और कहा कि इसका केंद्र तिब्बत के पठार के पश्चिमी किनारे में 10 किलोमीटर की गहराई में था, जहां भारत और यूरेशिया की प्लेटों के टकराने से कई भूकंप आते रहते हैं और यह भूकंप आने की दृष्टि से विश्व के सबसे खतरनाक क्षेत्रों में शामिल है।

शिन्हुआ ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि भूकंप से करीब 20 मकानों में दरारें आ गईं और 30 अन्य मकानों को अन्य तरह का नुकसान हुआ। अधिकारियों ने इलाके में 700 तंबू भेजे हैं।

एजेंसी के मेंयुआन काउंटी के निवासी मा वुलॉन्ग के हवाले से कहा कि भूकंप 1 से 2 मिनट तक रहा तथा इसके साथ गड़गड़ाहट की आवाज भी सुनी गई। भूकंप के झटके प्रांत की राजधानी शिनिंग में भी महसूस किए गए। (भाषा)