बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Bride with Beard
Written By

दाढ़ी वाली दुल्हन का दुख

दाढ़ी वाली दुल्हन का दुख - Bride with Beard
अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में एक शहर है जिसका नाम सनीविले है। यूं तो इस नगर सभी कुछ सामान्य है, लेकिन इस शहर को एक खास बात के लिए जाना जाता है। यहां पर एक ऐसी महिला रहती है जिसके चेहरे पर घनी दाढ़ी है।
 
औरतें चाहें तो दाढ़ी नहीं रख सकती क्योंकि दाढ़ी होना और रखना एक मर्दाना निशानी समझी जाती है। चूंकि अमेरिका में मर्द और औरत के अंतर को लेकर समाज में  ज्यादा विचार विशर्म नहीं किया जाता है। इसलिए इस महिला ने जानते हुए भी दाढ़ी रख ली और उसके पति ने ऐसा करने की इजाजत भी दे दी।   
 
डेली मेल के लिए एरिका टेम्पेस्टा लिखती हैं कि एनालिसा को इस मामले में अपने पति डेविड का बहुत सहयोग मिला है। डॉक्टरों का कहना है कि वे पॉलिसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम नाम की बीमारी से पीड़ित हैं। यह ऐसी स्थिति जिसमें महिलाओं के भी बाल तेजी से बढ़ते हैं। इस कारण से उन्हें इन अवांछित बालों को हटवाना पड़ता था। 
 
ऐनालिसा की डेविड के साथ शादी को पांच साल होने वाले हैं। पर उनके लिए खुशी की बात ये है कि उनके पति उन्हें दाढ़ी होने या ना होने से नहीं तौलते हैं। उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि ऐनालिसा अगर दाढ़ी भी रखे, तो भी उन्हें वह पसंद है। हालांकि ऐ‌नालिसा ने अपनी दाढ़ी को लगातार कई सालों तक हटवाया। फिर एक वक्त ऐसा आया जब उन्हें दाढ़ी रखने में कोई दिक्कत नहीं हुई। वे इसे बढ़ाने लगीं और ऐसे ही जीने भी लगीं।
 
लेकिन, अब शादी की पांचवी वर्षगांठ पर एनालिसा इन्हें फिर से हटवाने का सोच रही हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि ऐसा करने से उनके पति उन्हें एक बार फिर से आकर्षक महसूस कर सकेंगे। जब वे मात्र तेरह वर्ष की थीं तभी उन्होंने सिंड्रोम का इलाज करवाया था, लेकिन तभी से वर्षों तक उन्होंने दाढ़ी रखी लेकिन 25 मार्च को शादी की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर उन्होंने दाढ़ी हटवा ली क्योंकि इस अवसर पर खीचीं जाने वाली तस्वीरों में यह बिलकुल भी अच्छी नहीं लगती।