शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Blind clairvoyant says obama will be the last US president
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 11 नवंबर 2016 (14:29 IST)

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी- डोनाल्ड ट्रंप लाएगा अमेरिका में तबाही!

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी- डोनाल्ड ट्रंप लाएगा अमेरिका में तबाही! - Blind clairvoyant says obama will be the last US president
फ्रांस के नास्त्रेदमस के बाद बुल्गारिया की भविष्यवक्ता बाबा वेन्गा की भविष्यवाणी को लेकर दुनियाभर में काफी चर्चा होती रहती है। वेन्गा को 'नास्त्रेदमस फ्रॉम द बाल्कन' के नाम से जाना जाता है। उन्होंने जितनी भी भविष्यवाणियां की हैं, वे सभी सच हुई हैं। बाल्कन ने पिछले दिनों फ्रांस और अमेरिका में 9/11 आतंकी हमले से लेकर सुनामी, फुकुशिमा हादसे और आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठनों के सामने आने की भविष्यवाणियां की थीं, जो सच निकलीं।
वेंगा ने 50 साल में करीब 100 भविष्यवाणियां कीं। इनमें से ज्यादातर सच साबित हुईं। इनकी कई भविष्यवाणियां क्लाइमेट और नेचुरल डिजास्टर से संबंधित थीं। हालांकि उन्होंने राजनीतिक और धार्मिक घटनक्रमों की भविष्यवाणियां भी की है। 2001 में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले और 2004 में सुनामी आदि की भविष्यवाणी की थी।
 
 
बराक ओबामा होगा अमेरिका का अंतिम राष्ट्रपति : उक्त सभी भविष्यवाणियों के बीच वर्तमान घटनाक्रम में बाबा वेंगा ने 2016 में यूरोप पर मुस्लिम आतंकियों के हमले की भविष्यवाणी भी की थी। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया था कि 2010 में मीडिल ईस्ट में संघर्ष शुरू हो जाएंगे और अफ्रीकी अमेरिकी मूल का अश्वेत व्यक्ति अमेरिका का 44वां राष्ट्रपति बनेगा। इस दौरान अरब में क्रांतिकारी परिवर्तन होंगे। यह राष्ट्रपति अमेरिका का अंतिम राष्ट्रपति होगा। यही एक वाक्य है जिसके चलते यह कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या अब अमेरिका तबाह होगा?
 
योरप के बारे में भविष्यवाणी : 2016 में यूरोप इस्लामी उग्रवादियों के हमले का सामना करेगा। संघर्ष ऐसा होगा कि यूरोप को जानमाल का भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। विनाश का ये अभियान कई सालों तक चलेगा और पूरा महाद्वीप तकरीबन खाली हो जाएगा। 2025 तक यूरोप की आबादी करीब-करीब शून्य हो जाएगी। 2043 तक यूरोप में पूरी तरह से इस्लामिक खिलाफत कायम हो जाएगी। दुनिया की अर्थव्यवस्था मुस्लिम शासन के अधीन होगी। 2066 में एक मस्जिद पर हमला होने के बाद अमेरिका अभूतपूर्व हथियार का इस्तेमाल करेगा। इससे धरती का तापमान अचानक गिर जाएगा।
 
डोनाल्ड ट्रंप होगा आतंकवादियों का पक्षधर ? :  44वां राष्ट्रपति अश्वेत होगा। वेंगा ने तब ये भी कहा था कि वह अंतिम अमेरिकी राष्ट्रपति होगा। अब उनकी भविष्यवाणी से अंदेशा लगाया जा रहा है कि क्या डोनाल्ड ट्रंप सत्ता में आते ही कुछ विध्वंसक करने जा रहे हैं या कि वे आतंकवादियों के पक्ष में फैसले लेकर देश को बर्बाद करने जा रहे हैं।
 
जानकार कहते हैं कि ट्रंप ने बेशक अपनी चुनावी मुहिम में मुसलमान विरोधी बयान दिए, लेकिन चुनावी मुहिम और सत्ता में आने के बाद अपनाई जाने वाली रणनीति में फर्क होता है। ओबामा ने राष्ट्रपति बनने से पहले पाकिस्तान के बारे में कितनी अच्छी-अच्छी बातें कहीं थी, लेकिन जब सत्ता मिली, तो पूरी तरह पलट गए और उन्होंने पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ जमकर मुहिम चलाई। हालांकि यह भी सही है कि ओबामा के शासनकाल में भले ही ओसामा बिन लादेना मारा गया है लेकिन उन्हीं के शासन काल में अल कायदा और ओसामा से भी बड़ा आतंकवादी संगठन आईएस और आतंकवादी अल बगदादी पैदा हो गया।

 
पाकिस्तान में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने को लेकर एक ओर जहां चिंता का माहौल है। वहीं, सोशल मीडिया पर यह अफवाह भी चल रही है कि डॉनल्ड ट्रंप का जन्म अमेरिका में नहीं, पाकिस्तान में हुआ था। सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखा है कि ट्रंप अमेरिका में नहीं बल्कि पाकिस्तान में पैदा हुए थे और उनका असली नाम दाउद इब्राहिम खान है। 
 
पाकिस्तानी सोशल मीडिया में तो यहां तक कहा जा रहा है कि उन्होंने शुरुआती शिक्षा दक्षिणी वजीरिस्तान में हासिल की थी। फिर वो अमेरिका कैसे पहुंचे, इसकी भी कहानियां बताई जा रही हैं। और भी कई बातें कही जा रही हैं। वैसे डॉनल्ड ट्रंप की जीत लेकर जिस तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, उससे लगता है कि ये दुनिया के लिए किसी सदमे से कम नहीं है।
 
अगले पन्ने पर जानिए आईएस में क्यों कि ट्रंप को लेकर खुशी की लहर...

आईएस खुश है इस जीत से : डोनाल्ड ट्रंप की जीत से खूंखार आतंकवादी संगठन आईएस सबसे ज्यादा खुश है। इसके दो कारण है पहला यह कि वह चाहता है कि डोनाल्ड ट्रंप मुसलमानों के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई करे ताकि सभी मुसलमानों को वह एकजुट कर वह नए सिरे से अपनी खोई हुई शक्ति को हासिल कर अमेरिका और उसके सहयोगियों के खिलाफ दुनियाभर में एक युद्ध छेड़ दें। इसका दूसरा कारण है कि डोनाल्ड ट्रंप अपननी नीतियों के कारण खुद ही अमेरिका को तबाह कर देंगे। वहां अराजगता होगी और ऐसे में आईएस का काम आसान हो जाएगा। 
यह भी कहा जा रहा है कि बाबा वांगा की भविष्यवाणी के मुताबिक अब अमेरिका का अंत बेहद करीब है। ओबामा को अंतिम राष्ट्रपति बताए जाने के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि डोनाल्ड ट्रंप संभवत: राष्ट्रपति पद की शपथ ही न ले पाएं।

आईएस और अलकायदा ने राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत को अमेरिका के लिए काले दिन की शुरुआत बताया है। वहीं कुछ आतंकवादियों ने अरबपति उद्योगपति के हाथों अमेरिका का अंत होने की भविष्यवाणी तक कर दी। 'द वाशिंगटन पोस्ट' की खबर के अनुसार ट्रंप के विजेता घोषित होने के कुछ ही समय बाद पश्चिम एशिया के कुछ आतंकी संगठनों से जुड़े कई प्रमुख विचारकों ने सोशल मीडिया पर ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद की स्थिति की भविष्यवाणी की।
 
आईएस और अलकायदा से जुड़ी कुछ सोशल मीडिया साइट ने ट्रंप की सफलता को अमेरिका के लिए बुरे दिन की शुरूआत बताया। आईएस से संबद्ध अल मिनबार जेहादी मीडिया नेटवर्क ने कहा कि ट्रंप के कार्यकाल के दौरान घरेलू अशांति के साथ ही नए विदेशी सैन्य अभियान होंगे जो अमेरिका के सुपरपॉवर के तौर पर उसकी ताकत को सोख लेंगे। जेहादी संगठनों का कहना है कि ट्रंप जैसे उम्मीदवार की जीत विश्व में अमेरिका को नैतिकता के मोर्चे पर कमजोर करेगी। ट्रंप ने मुस्लिमों के आव्रजन पर रोक और निगरानी की वकालत की है।
 
आईएस और अल-कायदा से जुड़ी कुछ सोशल मीडिया साइट ने कहा है कि ट्रंप के कार्यकाल के दौरान घरेलू अशांति के साथ ही नए विदेशी सैन्य अभियान होंगे जो अमेरिका के सुपरपावर के तौर पर उसकी ताकत सोख लेंगे। आईएस से जुड़े अल-मिनबार जिहादी मीडिया नेटवर्क के हवाले से कहा गया, "प्रसन्नता...ट्रंप के हाथों अमेरिका के जल्द अंत की खुशखबरी मिले।" जिहादियों की ऑनलाइन गतिविधियों की निगरानी करने वाली एक निजी खुफिया समूह एसआइटीई के अनुसार आतंकियों ने ट्रंप को मुसलमानों का दुश्मन बताया है। उनके खिलाफ मुसलमानों से एकजुट होने की अपील की है।