मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Blast in procession of Shia community in Pakistan
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 अगस्त 2021 (16:45 IST)

पाकिस्तान : शिया समुदाय के जुलूस में विस्फोट, 3 लोगों की मौत, 50 से ज्‍यादा घायल

पाकिस्तान : शिया समुदाय के जुलूस में विस्फोट, 3 लोगों की मौत, 50 से ज्‍यादा घायल - Blast in procession of Shia community in Pakistan
मुल्तान (पाकिस्तान)। पाकिस्तान में गुरुवार को शिया मुसलमानों के धार्मिक जुलूस को निशाना बनाकर किए गए शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम 3 लोगों की मौत हुो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी।

पूर्वी पंजाब प्रांत के रुढ़िवादी शहर बहावलनगर में यह विस्फोट हुआ। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पुलिस और एंबुलेंस घटनास्थल की ओर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में घटनास्थल पर घायल अनेक लोग मदद का इंतजार करते दिख रहे हैं।

एक शिया नेता खावर शफकत ने एक बयान में बम विस्फोट की पुष्टि की, लेकिन कोई और जानकारी नहीं दी। इस बीच, अधिकारियों ने अशौरा उत्सव से एक दिन पहले देशभर में मोबाइल फोन सेवा को निलंबित कर दिया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
तेलंगाना में corona की दूसरी लहर समाप्त, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में