बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Bilawal Bhutto
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , रविवार, 4 दिसंबर 2016 (07:57 IST)

बिलावल भुट्टो का दावा, 2018 में बनेंगे प्रधानमंत्री

बिलावल भुट्टो का दावा, 2018 में बनेंगे प्रधानमंत्री - Bilawal Bhutto
इस्लामाबाद। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने कहा है कि वह 2018 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनेंगे।
 
पेशावर में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर सभी प्रांतो के पार्टी कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव लड़े सभी प्रांतों के मुख्यमंत्रियों के आवास के साथ प्रधानमंत्री आवास पर भी पीपीपी का झंडा लहराएगा।
 
उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उनकी चार मांगे नहीं मानी तो देश में पीपीपी का शासन होगा। पीपीपी चहती है कि पनामा पेपर मामले की जांच हो, चीन-पाकिस्तान आर्थिक कोरिडोर से संबंधित सभी दलों के सम्मेलन की सिफारिशों पर कार्यान्वयन किया जाए,  राष्ट्रीय कार्य योजना (एनएपी) के निरीक्षण के लिए एक संसदीय समिति और विदेश मंत्री की नियुक्ति की जाए।
 
भुट्टो ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री हमारी मांगों को स्वीकार नहीं करते हैं और गृह मंत्री चौधरी निसार की जगह किसी सक्षम व्यक्ति को गृह मंत्री नहीं बनाते तो हम एक बड़े पैमाने पर सरकार के खिलाफ अभियान चलाएंगे जिससे केन्द्र की सरकार बदल जाएगी। बिलावल ने कहा कि वह पार्टी के मजबूत गढ़ लरकाना से चुनाव लड़ेगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन से जुड़ी हर जानकारी...