मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Beijing
Written By
Last Modified: बीजिंग , शुक्रवार, 6 मई 2016 (16:33 IST)

चीनी प्रांत ने स्कूलों में धार्मिक गतिविधियों पर लगाई रोक

चीनी प्रांत ने स्कूलों में धार्मिक गतिविधियों पर लगाई रोक - Beijing
बीजिंग। मुस्लिमों की अधिक आबादी वाले एक चीनी प्रांत ने नर्सरी स्कूलों में धार्मिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। नर्सरी स्कूल की एक छोटी बच्ची द्वारा कुरान पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद यह आदेश जारी किया गया है।
 
गांसू प्रांत के शिक्षा अधिकारियों ने लिनशिया में नर्सरी स्कूल की आलोचना की, जहां लड़की ने इस्लामी धार्मिक किताब पढ़ी। हांगकांग के 'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' ने शुक्रवार को खबर दी कि स्थानीय सरकार ने युवा पीढ़ी के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने के कृत्य की कड़ी निंदा की।
 
वीडियो का विषय था- 'प्यारी बच्ची गांसू में कुरान पढ़ते हुए'। वीडियो में दिख रहा है कि एक अज्ञात बच्ची काले वस्त्र से अपना सिर ढंककर कक्षा में बैठी हुई है और दर्जनों अन्य छात्र मुस्लिम वेशभूषा में मौजूद हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अपने पास बीफ रखना अपराध की श्रेणी से सशर्त बाहर