बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Barak Obama in Agra
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 24 जनवरी 2015 (19:04 IST)

क्यों आगरा नहीं जा पाएंगे ओबामा...

क्यों आगरा नहीं जा पाएंगे ओबामा... - Barak Obama in Agra
-अनुपमा जैन
नई दिल्ली। समझा जाता है कि सुरक्षा कारणों से अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का 27 जनवरी को आगरा जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। वे अपनी पत्नी मिशेल ओबामा के साथ आगरा के ताजमहल को देखने जाने वाले थे, लेकिन सुरक्षा कारणों से वे अब आगरा नहीं जाएंगे। उत्तरप्रदेश के सरकारी अधिकारियों ने शनिवार को इसकी पुष्टि की।
 
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत ताजमहल के 500 मीटर के दायरे में पेट्रोल और डीजल की गाड़ी नही जा सकती है। ओबामा हेलिकॉप्टर से उतरने के बाद अपनी कार से ताजमहल पहुंचने वाले थे। लेकिन, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मद्देनजर पेट्रोल और डीजल से चलने वाली कार ताज तक नहीं जा सकती है, उसके लिए 500 मीटर पहले उतरकर और बैटरी वाली गाड़ी से ताज तक पहुंचना पड़ता है, लेकिन ओबामा के ताजमहल तक पहुंचने बैटरी कार से पहुंचने के विचार को अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों की ओर से हरी झंडी नहीं मिली।
 
ओबामा की सुरक्षा से जुड़ीं एजेंसियां इस बारे में कोई जोखिम नहीं लेना चाहती हैं, वे चाहती थीं कि ओबामा सीधे अपनी कार से उतरकर ताजमहल तक पहुंचें। इसी के मद्देनजर ओबामा के यात्रा कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। 27 तारीख को वे यहां से सीधे सउदी अरब जाएंगे। ओबामा सउदी अरब के सुल्तान के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।
 
ओबामा रविवार को तीन-दिवसीय भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंच रहे हैं। ओबामा के साथ एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल भारत आ रहा है जिसमें उनकी पत्नी मिशेल भी होंगी लेकिन उनके साथ उनकी दोनों बेटियां नहीं होंगी। (वीएनआई)