गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Barak Obama
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , गुरुवार, 12 फ़रवरी 2015 (11:49 IST)

ओबामा बोले- युद्ध की मंजूरी दो, आईएस को हराएंगे...

ओबामा बोले- युद्ध की मंजूरी दो, आईएस को हराएंगे... - Barak Obama
वॉशिंगटन। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिकी कांग्रेस से अपील की है कि वह पश्चिम एशिया में युद्धरत इस्लामिक स्टेट के आतंकियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की मंजूरी दे। इसके साथ ही ओबामा ने संकल्प जताया है कि आईएस समूह हारने जा रहा है।
 
बहरहाल, अमेरिकी राष्ट्रपति ने इराक और अफगानिस्तान को ध्यान में रखते हुए बड़े स्तर पर अमेरिका के जमीनी स्तर के बड़े युद्धक अभियानों की संभावना को खारिज कर दिया।
 
ओबामा ने बुधवार को व्हाइट हाउस में कहा कि मेरा मानना है कि अमेरिका को वापस जमीनी स्तर पर एक और लंबे युद्ध में नहीं उलझना चाहिए। उनके आश्वासन के बावजूद कांग्रेस में जो शुरुआती प्रतिक्रिया हुई, वह द्विपक्षीय संशय के समान थी।
 
रिपब्लिकन सदस्यों ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की कि उन्होंने जमीनी स्तर पर युद्ध करने वाले बलों के लिए किसी भी दीर्घकालीन प्रतिबद्धता को नहीं चुना जबकि कुछ डेमोक्रेट सदस्यों ने कहा कि उन्होंने उनकी तैनाती कर देने के द्वार खोल दिए हैं। (भाषा)