बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Baghdad, Iraq, Turkey
Written By
Last Updated :दुबई , रविवार, 13 दिसंबर 2015 (13:33 IST)

इराक में तुर्की के खिलाफ सैकड़ों लोगों ने निकाली रैली

इराक में तुर्की के खिलाफ सैकड़ों लोगों ने निकाली रैली - Baghdad, Iraq, Turkey
दुबई। इराक में तुर्की की सेना की तैनाती को ‘इराक की संप्रभुता का उल्लंघन’ बताते हुए राजधानी बगदाद में सैकड़ों लोगों ने इसके विरोध में रैली निकाली।

प्रदर्शनकारी शनिवार को बगदाद के अल-तहरीर चौक पर इकट्ठा होकर तुर्की की सेना की तैनाती के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। इराक सरकार को जानकारी दिए अथवा उससे इजाजत लिए बगैर तुर्की ने उत्तरी इराक में अपनी सेना भेजी है।

कई प्रदर्शनकारी अर्द्धसैनिक शिया इकाई ‘हाश्द शाबी’ की वर्दी में थे। कई प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में इराक का झंडा और बैनर लिया हुआ था। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व उपराष्ट्रपति नूरी अल-मलिकी और बद्र संगठन के प्रमुख हादी अल-अमेरी कर रहे थे।

अमेरी ने कहा कि हमें इराकी क्षेत्र पर किसी भी विदेशी सैन्य उपस्थिति को देश पर हमले की तरह देखना चाहिए और इसका जवाब देना चाहिए।

शुक्रवार को इराक में शियाओं के शीर्ष आध्यात्मिक नेता अयातोल्लाह अली अल-सिस्तानी ने भी सरकार से देश की संप्रभुता का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटने की अपील की है। बाद में देश के प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने विदेश मंत्रालय को निर्देश दिया कि वह तुर्की की सेना की घुसपैठ के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में शिकायत करे।

इससे पहले तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप अर्दोगन ने कहा था कि इराक से तुर्की के सैनिकों को वापस बुलाने का सवाल ही नहीं है, वे वहां एक प्रशिक्षण मिशन के तहत गए हैं। (वार्ता)