गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Attack in Afghanistan, 2 US soldiers killed
Written By
Last Modified: रविवार, 9 फ़रवरी 2020 (12:59 IST)

अफगानिस्तान में हमला, 2 अमेरिकी सैनिकों की मौत

अफगानिस्तान में हमला, 2 अमेरिकी सैनिकों की मौत - Attack in Afghanistan, 2 US soldiers killed
काबुल। अफगानिस्तान में मशीनगन से लैस अफगानिस्तानी सैनिक के हमले में 2 अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए। अमेरिकी सेना ने रविवार को इसकी पुष्टि की। यह घटना शनिवार देर रात पूर्वी अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में हुई, जब अमेरिकी और अफगान कमांडो शेरजाद जिले में सैन्य अड्डे पर एक प्रमुख नेता के कार्यक्रम का आयोजन कर रहे थे।

अफगानिस्तान में अमेरिकी बलों के प्रवक्ता सोनी लेगेट ने रविवार को एक बयान में कहा, मौजूदा खबरों के मुताबिक, अफगान वर्दी पहने एक व्यक्ति ने मशीनगन से संयुक्त अमेरिका एवं अफगान बल पर गोलियां चलाईं। प्रांतीय गवर्नर शाह महमूद मेयकिल ने कहा कि इस घटना में 3 अफगान कमांडो भी घायल हुए।

मेयकिल ने कहा, यह बलों के बीच झड़प का मामला नहीं है। हम जांच कर रहे हैं। लेगेट ने भी कहा कि हमले का कारण या उसके पीछे की मंशा का तत्काल नहीं पता चल सका है।

अमेरिकी सेना के सातवें विशेष बल समूह (वायु) ने एक ट्वीट में कहा कि अफगानिस्तान में संघर्ष के दौरान उसके कई सैनिक मारे गए या घायल हुए। किसी समूह ने इसकी तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली है।
ये भी पढ़ें
थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने कहा, निजी परेशानी के चलते हमलावर ने की मॉल में गोलीबारी