Last Updated :वॉशिंगटन , शनिवार, 15 नवंबर 2014 (14:25 IST)
अमेरिकी हवाई हमलों ने तोड़ दी आईएस की कमर...
वॉशिंगटन। अमेरिका की सेन्ट्रल कमांड ने कहा है कि अमेरिका ने सीरिया के बड़े हिस्से में कब्जा किए हुए खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट की 10 यूनिटों पर हवाई हमला कर उन्हें ध्वस्त कर दिया।
कमांड ने एक बयान जारी कर बताया कि सीरियाई सीमा पर बसे कोबानी कस्बे के पास सत्रह बार हवाई हमले किए जिनमें आतंकवादी संगठन की 10 यूनिट ध्वस्त हुई। बयान में बताया गया है कि रक्का के पास किए हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट के एक आतंकवादी प्रशिक्षण केन्द्र को भी ध्वस्त किया गया।
कमांड ने बयान में बताया कि गत बुधवार से शुक्रवार तक सीरिया में आतंकवादियों को खत्म करने के लिए 19 हवाई हमले किए गए तथा इराक में 16 हवाई हमले किए। इसके अलावा सीरिया में खोरासन संगठन के ठिकानों को निशाना बनाकर भी हमले किए गए। (वार्ता)