शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Alaska volcano spews ash cloud stretching 400 miles
Written By
Last Modified: एंकरेज , मंगलवार, 29 मार्च 2016 (14:03 IST)

अलास्का ज्वालामुखी से 400 मील तक उड़े राख के बादल, उड़़ानें रद्द

अलास्का ज्वालामुखी से 400 मील तक उड़े राख के बादल, उड़़ानें रद्द - Alaska volcano spews ash cloud stretching 400 miles
एंकरेज। अलास्का ज्वालामुखी से निकल रही राख को तेज हवाएं राज्य के मध्य तक ले आई हैं जिसकी वजह से न सिर्फ विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं, सड़क मार्ग से भी पश्मिच और उत्तर की तरफ जाना मुश्किल हो गया है।
 
पावलोफ ज्वालामुखी, अलास्का के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है। यह अलास्का प्रायद्वीप में दक्षिण पश्चिम एंकरेज से 625 मील पर स्थित है।
 
ज्वालामुखी 8,261 फुट उंचा पहाड़ है जिसमें रविवार शाम चार बजे से विस्फोट हो रहा है और लावा निकल रहा है। इससे निकल रही राख ने 20,000 फुट की उंचाई पर राख का बादल बना दिया है।
 
पर्वत के उपर रोशनी दिखाई देती रही और दवाब सेंसरों ने संकेत दिया कि ज्वालामुखी में से कल रात भर और सुबह सात बजे तक लावा निकलता रहा। राख के बादल 37,000 फुट की उंचाई तक पहुंच गए और 50 मील प्रतिघंटे या इससे ज्यादा रफ्तार से चली हवा राख को अलास्का के 400 मील से भी ज्यादा अंदर तक ले आईं हैं।
 
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के भूविज्ञानी क्रिस वायथोमस ने कहा कि यह ज्वालामुखी अलास्का में ऐसी जगह स्थित हैं जहां से बहुत सारी उड़ानें गुजरती हैं। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण अलास्का वोल्कॉनो ऑब्जर्वेटरी का हिस्सा है।
 
प्रवक्ता बॉबी एगान ने कहा कि अलास्का एयरलाइंस ने दोपहर से पहले 20 उड़ानों को रद्द किया है जिससे करीब 1300 यात्री प्रभावित हुए हैं।
 
एंकरेज या फेयरबैंक्स से कोई उड़ान रद्द नहीं की गई है लेकिन एगान ने कहा कि कंपनी फेयरबैंक्स मार्ग की बारीकी से निगरानी कर रही है। (भाषा)