ताइवान में 6.0 तीव्रता का भूकंप, उत्तरी ताइपे समेत पूरे द्वीप में महसूस किए झटके
ताइपे। ताइवान में सोमवार सुबह 6.0 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके उत्तरी ताइपे सहित लगभग पूरे द्वीप में महसूस किए गए। हालांकि इस दौरान जानमाल के किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है।
ताइवान के सेंट्रल वेदर ब्यूरो ने बताया कि सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर हुलैन काउंटी में भूकंप आया। उसका केंद्र 6.8 किलोमीटर गहराई में था।
चीन के सरकारी प्रसारक सीसीटीवी के अनुसार, भूकंप के झटके उत्तरी ताइपे सहित लगभग पूरे द्वीप में महसूस किए गए। ताइवान जलडमरूमध्य में भी इसका असर दिखा।(भाषा)