गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. plane
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 6 अगस्त 2021 (09:35 IST)

अलास्का में पर्यटक विमान दुर्घटना में 6 लोगों की मौत

अलास्का में पर्यटक विमान दुर्घटना में 6 लोगों की मौत | plane
जुनो (अमेरिका)। पर्यटकों को दर्शनीय स्थलों पर ले जाने वाला एक विमान गुरुवार को दक्षिण-पूर्व अलास्का में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें सवार सभी 6 लोग मारे गए। अमेरिकी तटरक्षक बल ने यह जानकारी दी।

 
तटरक्षक बल एवं संघीय विमानन प्रशासन की ओर से बताया गया कि विमान की आपात स्थिति दर्शाने वाली बत्ती देर रात करीब 11.20 बजे सक्रिय हुई और तभी विमान केटचिकान के पास मिस्टी जॉडर्स नेशनल मॉन्यूमेंट के क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। तटरक्षक बल को विमान का मलबा मिलने के बाद हेलीकॉप्टर के माध्यम से दो बचावकर्मियों को दुर्घटनास्थल पर उतारा गया जिन्होंने बताया कि हादसे में कोई जीवित नहीं बचा है।

 
विमान हादसे में मारे गए लोगों की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। संघीय विमानन प्रशासन और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड हादसे की जांच करेंगे। इससे पहले 2019 में 2 पर्यटक विमानों की हवा में टक्कर हो गई थी और दोनों विमानों में सवार 16 लोगों में से 6 की मौत हो गई थी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
CoronaVirus India Update : फिर बढ़ा कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में 44,643 नए मामले, 464 की मौत