बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: लंदन (भाषा) , सोमवार, 19 अक्टूबर 2009 (23:18 IST)

14 हजार फीट से छलांग लगाएगी महिला

14 हजार फीट से छलांग लगाएगी महिला -
मस्तिष्क घात से पीड़ित व्हीलचेयर पर चलने वाली भारतीय मूल की 22 वर्षीय साहसी महिला ने ब्रिटेन में ‘रंगभेद एवं फासीवाद’ के खिलाफ संघर्ष में कोष जुटाने के लिए 14 हजार फुट से ज्यादा ऊँचाई से छलांग लगाएगी।

महात्मा गाँधी से प्रेरित विकलांग कार्यकर्ता रूपी कौर इंग्लैंड के पश्चिमोत्तर इलाके के लेक जिले में छह दिसंबर को यह करिश्मा करेगी। वह न्याय के लिए संघर्ष करने वाले परिवार से आती है।

‘मैसेंजर’ ने कौर के हवाले से लिखा है कि विकलांग होने का यह मतलब नहीं है कि आप रोमांचकारी खेलों में भाग नहीं ले सकते। निश्चित तौर पर आपको लाभ एवं हानि के बारे में सोचना पड़ता है लेकिन यह आपको पीछे नहीं कर सकता।

मैनचेस्टर विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान स्नातक कौर ने भारतीय मूल की होने पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि इससे जुटाया गया धन ब्रिटेन के दो प्रसिद्ध समूहों को दिया जाएगा जो ‘फासीवाद एवं नस्लवाद’ के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं।

ब्रिटेन में हाल ही में नस्लवादी एवं गैर अप्रवासी समूहों के हिंसक प्रदर्शन के बीच वह ऐसा करने जा रही हैं।