• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
Written By WD
Last Modified: डोनेट्स्क (यूक्रेन) , गुरुवार, 24 जुलाई 2014 (21:44 IST)

यूक्रेन में सीएनएन पत्रकार का अपहरण

यूक्रेन
FC
डोनेट्स्क (यूक्रेन)। 17 जुलाई को रूस की सीमा के समीप युद्ध प्रभावित यूक्रेन में एम्सटर्डम से कुआलालंपुर जा रहे मलेशियाई एयरलाइंस का विमान बोइंग 777 को बक मिसाइल से उड़ाकर 298 लोगों की जान लेने के बाद भी रूसी अलगाववादियों का कलेजा ठंडा नहीं पड़ा है और उन्होंने सीएनएन के लिए काम करने वाले फ्रीलांस पत्रकार का अपहरण कर लिया है।

पत्रकार का अपहरण करने के बाद एक बार फिर रूसी अलगाववादियों ने पूरी दुनिया को खुले आम चुनौती दी है। एंटोन स्कीबा नाम के इस पत्रकार का होटल के बाहर हथियारबंद लोगों ने अपहरण कर लिया गया। इस पत्रकार ने विमान दादसे को कवर करने आई सीएनएन की टेलीविजन टीम के साथ पूरा एक दिन काम किया था।

पत्रकार की नजरबंदी के बाद से, सीएनएन ने उनकी स्वतंत्रता को सुरक्षित करने के लिए, अलगाववादी प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर बोरोडई के कार्यालय सहित विभिन्न अलगाववादी अधिकारियों के एक नंबर के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया था। इसी के साथ सीएनएन ने पत्रकार की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए प्रयासों के दौरान घटना को सार्वजनिक ना करने का भी निर्णय लिया था।

परंतु अभी तक उनकी रिहाई ना हो पाने से सीएनएन ने इस घटना को सार्वजनिक करने का निर्णय लिया ताकि स्कीबा की जल्द से जल्द रिहाई हो सके। विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों ने स्कीबा को रिहा करने की मांग उठाई है।

रूसी अलगाववादी खुद को डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक बताते हैं और यह अपहरण लगाववादी नियंत्रित शहर में एक होटल के बाहर से किया गया है। (वेबदुनिया न्यूज)