• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

बच्चों की सेक्स मूवी बनाता था, 17 साल की कैद

अश्लील फिल्म कारोबार
FILE
बच्चों की अश्लील फिल्मों का कारोबार एक जापानी व्यक्ति को खासा महंगा पड़ गया। इस कुकृत्य के लिए उसे न सिर्फ अपने जीवन के 17 साल जेल में बिताने होंगे बल्कि बच्चों की अश्लील फिल्मों का विज्ञापन करने के अपराध के लिए आजीवन उस पर निगरानी रखी जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि कुछ साल पहले बच्चों की अश्लील फिल्मों के कारोबार से जुड़े एक वैश्विक गिरोह पर कार्रवाई शुरू की गई थी।

‘लॉस्ट बॉयज’ ऑनलाइन बुलेटिन बोर्ड एक ऐसे मंच के तौर पर काम कर रहा था, जहां लोग बच्चों की अश्लील फिल्में बनाने का व्यवसाय करते थे। अश्लील फिल्मों में युवा लड़कों को दिखाया जाता था। इस ऑनलाइन बोर्ड को तीन साल पहले बंद करवा दिया गया था। इसके बाद जांच के दौरान नार्वे, रोमानिया, ब्राजील में दर्जनों अपराधियों को पकड़ा गया। अमेरिका में 27 लोग पकड़े गए।

फुतोशी ताचीनो नाम का यह जापानी नागरिक हाल फिलहाल तक कनाडा के विनीपेग में रह रहा था। ताचीनो को 17 साल कैद की सजा सुनाई गई। साथ ही बच्चों की अश्लील फिल्मों का विज्ञापन करने के अपराध के लिए आजीवन उस पर निगरानी रखी जाएगी।

ताचीनो को शिकागो में जुलाई 2009 में गिरफ्तार किया था, उसने 2011 में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया था।

जांचकर्ताओं ने पता लगाया कि अमेरिका, बेल्जियम, ब्राजील, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी और न्यूजीलैंड के 35 नागरिक इस ऑनलाइन फोरम के सदस्य थे। (भाषा)