Last Modified: बीजिंग ,
रविवार, 27 जुलाई 2014 (16:31 IST)
चीन में मातमो तूफान से 13 की मौत
FILE
बीजिंग। चीन में मातमो तूफान ने 8 प्रांतों में अपना कहर ढाया है और कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है जबकि 25 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। इसी के साथ मातमो और रैमेसन तूफानों से मरने वालों की संख्या 77 पहुंच गई है।
एक बयान के मुताबिक इस तूफान से चीन के 8 से ज्यादा प्रांत लिओनिंग, चिआंग्सु, झेचियांग, अन्हुई, फुचिआन, चियांग्शी, शानदांग और गुआंगदोंग बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं।
करीब 2,89,000 लोगों को सुरक्षित जगह भेजा गया है और 37,000 लोगों को जीने के लिए जरूरी बुनियादी वस्तुओं की तुरंत जरूरत है।
इसमें कहा गया है कि मातमो 10वां तूफान हैं जिसने इस साल चीन को प्रभावित किया है। इस तूफान ने घरों और फसलों को तबाह कर दिया है जिससे अर्थव्यस्था को 54.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर का नुकसान हुआ है।
मातमो से बुधवार को दक्षिण-पूर्व चीन के फुचिआन प्रांत में जमीन खिसक गई और प्रभावित इलाकों में तेज हवाएं चलने लगीं तथा तेज बारिश होने लगी।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अकेले रैमेसन तूफान से मरने वालों की संख्या 62 हो गई है। पूर्वी चीन के चिआंग्क्सी प्रांत में 9 लोगों के मरने की खबर हैं जबकि दक्षिण चीन के गुआंगदांग प्रांत में 4 लोगों के मरने की सूचना है। (भाषा)