• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. कंडोम का एक काम यह भी..!
Written By WD
Last Updated :लंदन , सोमवार, 12 मार्च 2018 (16:39 IST)

कंडोम का एक काम यह भी..!

कंडोम
FILE
लंदन। सुरक्षित सेक्स और अनचाहे गर्भ से बचने के लिए कंडोम के इस्तेमाल के बारे में तो सभी जानते ही हैं, लेकिन कंडोम का इसके अलावा भी इस्तेमाल होता है।

डेली मेल की एक खबर के मुताबिक अब कंडोम सिर्फ यौन संक्रमित रोगों से ही नहीं बल्कि वाइन को भी सुरक्षित रखने में काम आएगा। खबर के मुताबिक, यूके दुनिया का छठा ऐसा देश है, जहां वाइन की खपत सबसे ज्यादा होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए टेक्सास के एक मां-बेटे ने 'वाइन कंडोम' बनाया है जिसका इस्तेमाल बोतल में बची हुई वाइन को सुरक्षित रखने के लिए किया जा सकता है।

'वाइन कंडोम' बोतल के ऊपर आसानी से रोल हो जाता है और यह बची हुई वाइन को लंबे समय तक खराब होने से बचाता है। इसका आविष्कार करने वाले मां-बेटे अब इस बात की कोशिश में लगे हैं कि यह कंडोम मुख्यधारा की रिटेल की दुकानों पर उपलब्ध हो।

आम तौर पर अभी बाज़ार में उपलब्ध वाइन स्टोपर्स की ऊंचाई लंबी होती है जिसकी वजह से बोतल को फ्रिज में रखना मुश्किल होता है लेकिन इस कंडोम के आने से इस समस्या से मुक्ति मिल जाएगी।

कि‌कस्टार्ट ऑनलाइन पर 'वाइन कंडोम' का मजेदार ढंग से इस्तेमाल बताया है और इसे बहुत ही सुविधाजनक बताया जा रहा है। गौरतलब है कि 'वाइन कंडोम' सिर्फ एक सिंगल नहीं खरीद सकते बल्कि ये 10 या 25 के पैक में बिकेगा।
ये भी पढ़ें
...तो सेक्स से मुंह फेर लेते हैं स्त्री-पुरुष