Last Modified: लंदन ,
रविवार, 26 अगस्त 2012 (20:53 IST)
आयरलैंड में भारतीय छात्रों के लिए 'टाइगर'
PR
ब्रिटेन की ओर से भारत और गैर यूरोपीय देशों के छात्रों पर पाबंदियां लगाए जाने के मौके का फायदा उठाते हुए आयरलैंड ने भारतीय छात्रों को लुभाने के लिए ‘एक था टाइगर’ फिल्म के जरिए अभियान शुरू किया है। इस फिल्म की शूटिंग आयरलैंड में की गई है।
डब्लिन में ट्रिनिटी कॉलेज की पदाधिकारी जेन ओहलमेयर ने कहा कि हम इस बात पर जोर देना चाहते हैं कि ब्रिटिश सरकार भारत के छात्रों के लिए अपने यहां मुश्किलें बढ़ा रही है, लेकिन आयरिश सरकार पूरी प्रक्रिया को सरल बना रही है।
खबर है कि जेन और उनका दल मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता और दिल्ली में ‘एक था टाइगर’ की स्क्रीनिंग करा रहा है ताकि भारतीय छात्रों को आकर्षित किया जा सके।
सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर इस फिल्म की शूटिंग आयरलैंड की राजधानी डब्लिन में हुई है। फिल्म का एक गाना ‘बंजारा...’ ट्रिनिटी कॉलेज के सामने शूट किया गया है। (भाषा)