गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: इस्लामाबाद , रविवार, 30 जून 2013 (15:47 IST)

पाक चाहता है अफगानिस्तान में शांति-जरदारी

पाक चाहता है अफगानिस्तान में शांति-जरदारी -
FILE
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा है कि पाकिस्तान अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता का माहौल बनाए जाने का मजबूत समर्थक है और इसके लिए वह हरसंभव मदद करने के लिए तैयार है।

जरदारी ने शनिवार को यहां ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरुन से बातचीत के दौरान कहा कि पाकिस्तान अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता का माहौल बनाने के लिए हर मदद करने के लिए तैयार है।

राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने जरदारी और कैमरुन के बीच हुई बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रपति भवन में दोनों नेताओं के बीच दो दौर की बातचीत हुई। बातचीत के दौरान ब्रिटेन और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय स्थिति पर चर्चा हुई।

उल्लेखनीय है कि कैमरुन पाकिस्तानी नेताओं से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत के लिए शनिवार को यहां पहुंचे थे। कैमरुन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी मिलेंगे और अफगान सुलह सफाई प्रक्रिया के संदर्भ में विस्तृत चर्चा करेंगे। (वार्ता)