शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

मुशर्रफ की राजनीतिक दलों को नसीहत

कहा- राजनीति हथकंडे छोड़कर काम पर लगो

मुशर्रफ की राजनीतिक दलों को नसीहत -
पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने शनिवार को कहा कि दलों को राजनीतिबाजी ठंडे बस्ते में डालकर कामकाज पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए ताकि पाकिस्तान की आर्थिक विकास दर कायम रहे तथा उग्रवाद और आतंकवाद के खिलाफ लड़ा जा सके।

मुशर्रफ ने पिछले माह आम चुनाव में विजयी दलों को परोक्ष रूप से यह चेतावनी दी। उन्होंने पंजाब प्रांत के मुल्तान में सरकारी पीटीवी के एक नए स्टेशन का उद्घाटन करते हुए यह चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि इसके अनुसार केन्द्र और प्रांतों में बनने वाली सरकारों के लिए एक संदेश है- 'राजनीतिबाजी बंद होनी चाहिए और कामकाज शुरू हो'। अगर अगले पाँच साल में राजनीति ही होती रही तो देश विकास नहीं कर पाएगा।

उन्होंने कहा मुझे उम्मीद है कि सभी राजनीतिज्ञ खासकर जो सरकार चलाएँगे वे महसूस करेंगे कि राजनीतिबाजी को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाए ताकि वे कामकाज पर ध्यान केन्द्रित कर सकें। उन्होंने कहा कि कामकाज के मायने देश को आगे बढ़ाना और लोगों की भलाई एवं खुशहाली के लिए काम करना है।