मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: काबुल , सोमवार, 18 अगस्त 2014 (18:51 IST)

ब्रिटेन पहुंचे लोगों से संपर्क के प्रयास में सिख नेता

ब्रिटेन पहुंचे लोगों से संपर्क के प्रयास में सिख नेता -
काबुल। अफगानिस्तान में एक सिख नेता ने कहा है कि वे ब्रिटेन में एक कंटेनर में पाए गए 35 लोगों के परिवारों से संपर्क साधने का प्रयास कर रहे हैं। लंदन के निकट से रविवार को एक कंटेनर में 34 लोग जिंदा और 1 व्यक्ति मृत पाया गया था।

ब्रिटिश पुलिस का दावा है कि कंटेनर से मिले सभी लोग अफगान सिख हैं जिनमें 13 बच्चे शामिल हैं।

अफगान सिख नेता रावेल सिंह ने कहा कि मुझे खबरों के जरिए इस बारे में पता चला और मैं इन लोगों के परिवारों से संपर्क करने का प्रयास कर रहा हूं। मैं और अधिक सूचना एकत्र कर रहा हूं।

अफगानिस्तान में हिन्दू-सिख काउंसिल के उपाध्यक्ष सिंह ने कहा कि अब यहां महज कुछ हजार सिख बचे हैं। 1990 के दशक में गृहयुद्ध के बाद से यहां सिखों की संख्या में भारी गिरावट आई है। (भाषा)