शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: न्यूयॉर्क , बुधवार, 9 मार्च 2011 (10:01 IST)

न्यूयॉर्क में श्रीलंकाई अरबपति पर मुकदमा

न्यूयॉर्क में श्रीलंकाई अरबपति पर मुकदमा -
गैलियन समूह के संस्थापक श्रीलंकाई मूल के अरबपति राज राजरत्नम पर न्यूयॉर्क में शेयर नियमों के उल्लंघन के आरोप में मुकदमा शुरू हो गया है।

दोषी पाए जाने पर उन्हें 20 सालों तक की कैद की सजा हो सकती है। इस मामले में कई भारतीय मूल के नागरिक भी शक के दायरे में हैं। इस मामले की सुनवाई के लिए 12 जूरी सदस्यों का चयन किया जाना है।

इस मुकदमे की सुनवाई कर रहे जज हॉवेल ने जूरी सदस्यों को बताया कि गोल्डमैन सैक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ल्यॉड ब्लंकफिन को भी अदालत में पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। राजारत्नम पर इनसाईड ट्रेडिंग का आरोप है।

गौरतलब है कि जब शेयर बाजार में सार्वजनिक न की गई जानकारी का इस्तेमाल कर के व्यापार किया जाता है तो उसे इनसाईड ट्रेडिंग कहते हैं। इसे गैरकानूनी माना जाता है। हाँलाकि राज अपने उपर लगे आरोपों का खंडन करते आए हैं।

इस मामले में इंटेल के पूर्व अधिकारी राजीव गोयल समेत कुल 19 लोग अपना दोष स्वीकार कर चुके हैं। (भाषा)