गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. खोज-खबर
  3. रोचक-रोमांचक
  4. Thrash Streaming Youtube
Written By
Last Updated : शनिवार, 6 फ़रवरी 2021 (14:06 IST)

Youtube चैलेंज में बुजुर्ग ने गटक ली 1.5 लीटर वोदका, इसके बाद लोग देख रहे थे उसकी ‘ऑनलाइन मौत’

Youtube चैलेंज में बुजुर्ग ने गटक ली 1.5 लीटर वोदका, इसके बाद लोग देख रहे थे उसकी ‘ऑनलाइन मौत’ - Thrash Streaming Youtube
एक बुजुर्ग ने यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान ज्यादा से ज्यादा शराब पीने की चुनौती स्वीकार की और उसे पूरा करने के लिए 1.5 लीटर वोदका गटक डाली। दुखद तो यह था कि यह सब लाइव स्ट्रीमिंग किया जा रहा था। लोगों ने उनकी मौत को लाइव देखा तो हैरान रह गए।

यह वाकया रूस का है। जहां 60 साल के एक शख्स ने चैलेंज के दौरान 1.5 लीटर वोदका पी ली, जिसके बाद तत्काल उनकी मौत हो गई। लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान दर्शक इस इंसान को मरते हुए देख रहे थे।

द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, 'दादाजी' के नाम के इस रूसी व्यक्ति को एक यू ट्यूबर द्वारा इस चैलेंज के लिए पैसे की पेशकश की गई थी। इस चुनौती को ‘थ्रैश स्ट्रीम' या फिर 'ट्रैश स्ट्रीम ’के रूप में जाना जाता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर यह खूब ट्रेंड कर रहा है।

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे इस चैलेंज Thrash Streaming में किसी शख्स को पैसे के बदले में अपमानजनक स्टंट करने के लिए चुनौती दी जाती है। इसका लाइव स्ट्रीम किया जाता है, जिसको बड़ी संख्या पर दर्शक ऑनलाइन देखते हैं।

द इंडिपेंडेंट ने स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के हवाले से बताया कि इस रूसी व्यक्ति की पहचान 60 वर्षीय यूरी दुशेकिन के रूप में हुई है। उसे एक यूट्यूबर ने पैसे के बदले में शराब या गर्म सॉस खाने की चुनौती दी थी। 1.5 लीटर वोदका पीने के बाद वह व्यक्ति अचानक गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उसकी डेड बॉडी भी लाइव स्ट्रीम पर दिखाई दे रहा था और दर्शक उन्हें मरते हुए देख रहे थे।
ये भी पढ़ें
Farmers Protest: राजस्थान में किसानों ने अनेक जगह किया चक्काजाम